राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए ‘पेंटॅगॉन’ ने किया एक अरब डॉलर्स का प्रावधान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनके प्रस्ताव के नुसार ‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण करने के लिए रक्षा विभाग ने एक अरब डॉलर्स का निधी देने का निर्णय किया है| रक्षा विभाग का यह निर्णय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्हें प्राप्त हुई बडी सफलता मानी जा रही है| दो दिन पहले ही वर्ष २०१६ में हुई राष्ट्राध्यक्ष के चुनाव के दौरान ट्रम्प के गुट ने रशिया के साथ हाथ मिलाया नही था, यह स्पष्ट करनेवाला अहवाल सामने आया था| इसपर प्रतिक्रिया देते समय ट्रम्प इन्होंने यह शैतानी कारनामा करनेवालों को सही सबक सिखाने की कडी चेतावनी दी थी| इस पृष्ठभूमि पर ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्दे पर हुआ निर्णय ध्यान आकर्षित करता है|

फरवरी महीने में राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने मेक्सिको वॉल के मुद्दे पर आपातकाल का ऐलान किया था| ‘अमरिका की दक्षिणी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा एवं मानवतावादी आपत्ति निर्माण हुई है और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बना है’, यह कहकर ट्रम्प इन्होंने इस आपातकाल का ऐलान किया था| इस आपातकाल का ऐलान करने से पहले व्हाईट हाउस ने इस बारे में तैयार किए प्रस्ताव की जानकारी सामने आई थी|

व्हाईट हाउस के प्रस्ताव के नुसार ट्रम्प के मेक्सिको वॉल के लिए लगभग सात अरब डॉलर्स का प्रावधान करने के संकेत दिए गए थे| इसमें अमरिकी कोषागार से ६८.१ करोड, लष्कर के बांधकाम निधी से ३.६ अरब डॉलर्स, पेंटॅगॉन के सिव्हील वर्क्स फंड से ३ अरब डॉलर्स एवं अंतर्गत सुरक्षा विभाग के निधी से २० करोड डॉलर्स की राशी प्राप्त करने की कोशिश थी| आपातकाल का ऐलान होने के बाद अमरिका के ‘आर्मी कोअर ऑफ इंजिनिअर्स’ की टुकडी शीघ्रता से दिवार का निर्माण शुरू करेगी, यह संकेत भी दिए गए थे|

मंगलवार के दिन अमरिकी रक्षा विभाग ने जारी किए निवेदन में ‘आर्मी कोअर ऑफ इंजिनिअर्स’ को मेक्सिको सीमा पर बाड खडी करने के लिए सरकारी यंत्रणाओं को सहायता करने के निदेश दिए गए है| अमरिकी कानून के नुसार रक्षा विभाग को यह अधिकार होने की बात भी इसमें स्पष्ट की गई| करीबन ९१ किलोमीटर दूरी पर १८ फिट उची बाड खडी की जाएगी, यह जिक्र निवेदन में है और इसके लिए एक अरब डॉलर्स का प्रावधान होने की बात स्पष्ट की गई है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्दे पर लागू की हुई ‘इमर्जन्सी’ के तहेत यह राशी दी गई है| यह रकम देने पर संसद में विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है और हंगामी रक्षा मंत्रि पैट्रिक शैनाहन इन्होंने संसदीय समिती की मंजूरी प्राप्त नही की गई है, यह आरोप रखा है| लेकिन, रक्षा विभाग और ट्रम्प प्रशासन के सूत्रों ने यह आरोप ठुकराए है|

कुछ दिन पहलें ट्रम्प प्रशासन ने वर्ष २०२० के बजट का प्रस्ताव रखा है और इसमें ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए ८.६ अरब डॉलर्स की मांग रखी है| वही, अमरिकी रक्षा विभाग ने अपने प्रस्ताव में ‘अदर प्रोजेक्टस्’ के लिए १२.८ अरब डॉलर्स का प्रावदान दिखाया है और इसमें से ही मेक्सिको वॉल के लिए रकम दी जाएगी, यह समझा जा रहा है|

इस दौरान, वर्ष २०१६ में राष्ट्राध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में ट्रम्प के गुट ने रशिया के साथ हाथ मिलाया नही था, यह अहवाल विशेष अधिकारी रॉबर्ट म्युलर इन्होंने दिया है| यह अहवाल ट्रम्प इनके लिए बडी सियासी जित मानी जा रही है| इस निर्णय के बाद ट्रम्प इन्होंने अपने सियासी विरोधकों के विरोध में आक्रामक धारणा स्वीकारने के संकेत दिए है| जिनों ने मेरे देश के विरोध में शैतानी षडयंत्र किया, उन सभी लोगों का हिसाब चुकता करूंगा, इन शब्दों में ट्रम्प इन्होंने विरोधकों को सबक सिखाने की धमकी दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.