तालिबान ने अफगानिस्तान में जारी हिंसा रोक दी तो ही शांति समझौता मुमकिन – अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘सात दिनों के दौरान अफगानिस्तान में जारी हिंसा कम करने के मुद्दे पर किया वादा निभाने में तालिबान कामयाब होता है तो ही उनके साथ शांति समझौता हो सकता है, यह ऐलान अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने किया| पिछले चार दिनों में तालिबान ने अफगान सेना पर किए हमलों की पृष्ठभूमि पर पोम्पिओ से यह प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है|

पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान के अलग अलग हिस्सों में तालिबान ने की हुई हिंसा के कारण नौ लोग मारे गए है| इनमें अफगान सैनिकों का भी समावेश है| इसके अलावा तालिबान ने रास्तों पर बम बिछाकर विस्फोट करवाने की खबरें भी प्राप्त हो रही है| इससे तालिबान अब कतार की बैठक में किया वादा निभा नही रहा है, ऐसी आलोचना अफगान नेता एवं अमरिका के कुछ विश्‍लेषक कर रहे है|

इस पृष्ठभूमि पर विदेशमंत्री पोम्पिओ ने मंगलवार के दिन पत्रकारों के साथ की बातचीत के दौरान तालिबान को फिर एक बार कतार की बैठक में तय हुए मुद्दों की याद दिलाई| ‘तालिबान हिंसा रोकने में सफल हुई तो ही अमरिका शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेगी, यह इशारा पोम्पिओ ने दिया है|

अमरिका ने अगले शनिवार के दिन इस शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए तो अफगानिस्तान से अमरिका का पीछे हटना शर्तोंपर निर्भर रहेगा, यह भी पोम्पिओ ने स्पष्ट किया| अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने भी तालिबान के साथ शांति समझौता करने के लिए अमरिका तैयार ना होने की बात कही है|

इसी बीच, अफगानिस्तान से जल्द सेना हटाएं, यह मांग अमरिकी सिनेटर्स लगातार कर रहे है| अफगानिस्तान से पीछे हटने में ट्रम्प प्रशासन देरी ना करें, यह निवेदन अमरिकी सिनेटर रिचर्ड ब्लैक ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.