बलोचिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में १५ पाकिस्तानी सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदाशत/झिआरत (बलोचिस्तान) – बलोचिस्तान में पाकिस्तान की सेना और गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ के अत्याचार एवं दमन के विरोध में स्थानिय नागरिकों ने शुरू किया संघर्ष दिन हर दिन और भी तीव्र होता दिख रहा है| इसी बीच पाकिस्तान तालिबान संगठन भी बलोचिस्तान में हमले कर रही है| बलोचिस्तान के झिआरत और दाशत में हुए हमलों में पाकिस्तान के १५ सैनिक मारे जाने का वृत्त है| ‘बलोच रिपब्लिकन आर्मी’ का प्रवक्ता सरबाज बलोच ने दाशत में हुए हमले की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए बलोचिस्तान आजाद होने तक पाकिस्तान सुरक्षा बलों पर ऐसे ही हमले होते रहेंगे, यह चेतावनी दी है|

बुधवार के दिन झिआरत प्रांत में एक पुलिस पोस्ट पर बलोच बागियों ने हमला किया| मोटारसायकल पर पहुंचे बागियों ने अंधाधुंद गोलाबारी की| इस दौरान छह पुलिस जगह पर ही मारे गए| इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान (तेहरिक ए तालिबान) ने स्वीकारी है| सुरक्षा बलों ने अपने कुछ सहयोगीयों को खतम किया, उसीका बदला हमने यह हमला करके लिया है, ऐसा तालिबान ने कहा|

साथ ही गुरूवार के दिन बलोचिस्तान के दाशत प्रांत में भी नियमित गश्त कर रहे पाकिस्तानी लष्कर के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ| बडे विस्फोट और गोलाबारी की आवाज की गुंज पुरे दाशत में सुनाई दी| इस आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी लष्कर के ९ सैनिक मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है| साथ ही कई जवान जख्मी हुए है और उन्हें तुरंत पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर से तरबत के अस्पताल में दाखिल किया गया है| इस हमलें में मारे गए सैनिकों की संख्या बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है|

बलोच रिपब्लिकन आर्मी के प्रवक्ताने स्थानिय माध्यमों को फोन करके इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी थी| साथ ही बलोचिस्तान आजाद नही होता, तब तक ऐसे हमले शुरू रहेंगे, यह चेतावनी बलोच रिपब्लिकन आर्मी का प्रवक्ता सरबाज बलोच ने दी है| पिछले कुछ दिनों से बलोचिस्तान में ‘बलोच रिपब्लिकन आर्मी’ ने शुरू किए हमलें तीव्र होते दिखाई दे रहे है| पाकिस्तानी लष्कर और आईएसआई के अत्याचारों से परेशन हुए बलोच बागी वहां पर तैनात पाकिस्तानी सेना पर हमले कर रहे है| पिछले हफ्तें में एक समाचार चैनल ने बलोच बागियों के हमले में २५ पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने का दावा किया था| साथ ही पिछले हफ्तें में डेरा बुग्ती में कार्रवाई करके बागियों ने ईंधन पाईप लाईन विस्फोट करके ध्वस्त की थी|

सुरक्षा बल और वहां के सरकारी उपक्रमों को लक्ष्य करके बलोच बागियों ने हमलें किए है| लेकिन, इन हमलों के समाचार पाकिस्तानी सेना दबा रही है| इन प्रांतों में पाकिस्तानी माध्यमों को पहुंचने की अनुमति ना होने के कारण वहां की खबरे सामने आ नही रही है, ऐसा विश्‍लेषकों का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.