बलोचिस्तान में हुए हमलें में पाकिस्तानी अधिकारी समेत १४ लोग ढेर

इस्लामाबाद/कराची – गुरूवार के दिन बलोचिस्तान में हुए आतंकी हमले में १४ लोग ढेर हुए| मृतकों में पाकिस्तानी नौसेना अधिकारी का भी समावेश है| इस हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान की बागी संगठन ने स्वीकारी है| पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस हमले पर निषेध जताया है|

गुरुवार के दिन पाकिस्तानी निमलष्करी दल के सैनिकों के वरदी में पहुंचे १५ से २० लोगों ने माकरन कौस्टल हायवे पर ५ से ६ बस रोक दी थी| बस में मौजूद मुसाफिरों के पहचान पत्र की जांच करके बलोच ना होनेवाले लोगों को बस से उतारकर खतम किया| इनमें पाकिस्तानी नौसेना अधिकारी एवं तटरक्षक दल के अधिकारीयों का भी समावेश होने की बात कही जा रही है| हथियारों से लैस इन लोगों ने बस से १६ मुसाफिरों को निचे उतारा था| इनमें से दो जगह से भागने में सफल हुए एवं अन्य १४ लोगों को खतम किया गया है, यह जानकारी बलोचिस्तान की पुलिस ने दी| रोजाना की तरह जांच हो रही है कहकर इन यात्रियों को बस से उतारा गया और फिर उनपर हमला किया गया, यह जानकारी बलोचिस्तान के गृहमंत्री ने दी| जल्द ही इन हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसा गृहमंत्री ने कहा है|

बलोचिस्तान के विकास में अडंगा डालने के लिए यह हमला करवाया गया है, यह आरोप बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री ने किया| इस दौरान, पाकिस्तान बलोचिस्तान की लूट कर रहा है और पाकिस्तानी सेना वहां की जनतापर कडे अत्याचार कर रही है, यह आरोप बलोच संगठन कर रही है| इन अत्याचारों के विरोध में निर्णायक युद्ध का ऐलान करके इन बलोच संगठनों ने हथियार उठाए है| साथ ही दुनियाभर में बलोच नागरिक पाकिस्तान के अत्याचारों का पर्दापाश करने के लिए प्रदर्शन कर रहे है और इस वजह से पाकिस्तान पर दबाव बन रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.