बुग्ती को आश्रय देने के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की भारत को धमकी

नई दिल्ली/ ब्रुसेल्स/ इस्लामाबाद, दि. २३ (पीटीआय)- बलुच नेता बर्‍हामदाग बुग्ती ने भारत में आश्रय प्राप्त करने की कोशिश शुरू करने के बाद, पाकिस्तान ने इसके खिलाफ़ भारत को धमकी देने की शुरुआत की है| बुग्ती को आश्रय दिया, तो भारत को ‘आतंकवादियों का पुरस्कर्ता देश’ इस नज़रिये से देखा जायेगा, ऐसा पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कहा है| बर्‍हामदाग बुग्ती आतंकी कार्रवाई में शामिल है, ऐसा आरोप करते हुए, उन्हें पाकिस्तान में वापस ले आने के लिए इंटरपोल की मदद लेंगे, ऐसी घोषणा पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने की|

बुग्ती फिलहाल स्वित्झर्लंड में निवास कर रहे बलुच नेता बर्‍हामदाग बुग्ती ने भारत में राजनीतिक आश्रय लेने के लिए कोशिश शुरू की है| भारत बुग्ती को आश्रय दें, यह माँग मानवाधिकार संगठन ने सरकार के पास की है| जल्द ही सरकार इसपर सकारात्मक फ़ैसला करेगी, ऐसे संकेत मिल रहे हैं| इसी कारण बैचेन हुए पाकिस्तान ने भारत को धमकी दी है| आतंकवादी बर्‍हामदाग बुग्ती को यदि भारत ने आश्रय दिया, तो भारत को ‘आतंकवादियों का पुरस्कर्ता देश’ इस नज़रिया से देखा जायेगा, ऐसा पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा असिफ ने कहा है|

पाकिस्तान के अंतर्गत सुरक्षा मंत्री चौधरी निसार अली खान ने, बर्‍हामदाग बुग्ती को पाकिस्तान में वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जायेगी, ऐसी घोषणा की| बुग्ती को यदि भारत ने आश्रय दिया, तो बलुचिस्तान में शुरू रहे आतंकवादी कारनामों के पीछे भारत है, यह दुनियाभर में ज़ाहिर होगा, ऐसा दावा चौधरी निसार अली खान ने किया| इस दौरान युरोपीय महासंघ की संसद के उपाध्यक्ष रिझार्ड झरानेकी ने, पाकिस्तान हिंसा का इस्तेमाल करते हुए बलुच लोगों का मुँह दबा रहा है, यह आरोप किया|

पाकिस्तान कर रहे मानवाधिकार हनन की गंभीरता से दखल लेकर, युरोपीय महासंघ पाकिस्तान पर आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंध लगा सकता है, ऐसा झरानेकी ने कहा है| साथ ही, पाकिस्तानी सेना के अत्याचार सहनेवाले बलुचियों के बारे में झरानेकी ने हमदर्दी जतायी| बलुचिस्तान का मुद्दा आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आये ही नहीं, इसके लिए भारी कोशिश करनेवाले पाकिस्तान के लिए यह बड़ा ही झटका माना जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.