मौत की सजा सुनाने के बाद अब पाकिस्तान जाधव के खिलाफ नए सबूत देगा

नई दिल्ली/इस्लामाबाद, दि. १६: कुलभूषण जाधव को मौत की सज़ा सुनानेवाली सेना अदालत के आदेश की कॉपी अभी भी भारत को नहीं मिली है, ऐसा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाळ बागले ने कहा है| तभी पाकिस्तान ने, जाधव के खिलाफ होनेवाले सबूतों का एक और ‘डॉसियर’ संयुक्त राष्ट्र के पास और अन्य देशों के दूतावासों को देने की तैयारी की है| इससे पहले पाकिस्तान ने जाधव के खिलाफ सबूत संयुक्त राष्ट्र के पास पेश किए थे| लेकिन ये पर्याप्त सबूत नहीं हैं, ऐसा उस समय पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार ने खुलेआम क़बूल किया था|

जाधव के खिलाफ

भारत ने जाधव को क़ानूनी सहायता देने की अनुमति पाकिस्तान के पास माँगी थी| लेकिन जाधव को सुनाई गई सज़ा की कॉपी अभी तक भारत को नहीं मिली है| भारत यह कॉपी मिलने की राह देख रहा है, ऐसा विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता गोपाळ बागले ने कहा है| भारत के पाकिस्तान स्थित उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने पाकिस्तान की विदेशसचिव तेमिनी जंजुगआ के पास यह माँग की थी| इसके दो दिन के बाद भी पाकिस्तान की ओर से कोई भी प्रतिसाद नहीं आया है, ऐसी शिकायत बागले ने की है|

इसी दौरान, जाधव के खिलाफ पुख़्ता सबूत हैं और इसी के आधार पर उन्हें सजा सुनाई गई है, ऐसा दावा पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा है| जाधव के खिलाफ नये सबूत पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के पास और अन्य प्रमुख देशों के दूतावासों के पास सौंपनेवाला है, ऐसा दावा इस देश की मीडिया कर रही है| इन सबूतों में जाधव का कबूलनामा और लष्करी अदालत को दिया निवेदन भी शामिल होगा, ऐसा मीडिया का कहना है| कराची और बलुचिस्तान में अपने तथाकथित कारनामों को जाधव ने कबूला था, ऐसा दावा किया जा राह है| लेकिन यह कबूलनामा ज़बरन दर्ज किया गया है और इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, ऐसा भारत का कहना है|

इसी बीच, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता को कुलभूषण जाधव को सुनाई गई सजा के बारे में पत्रकारों ने पूछा| उसका जवाब देते समय संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि इस संदर्भ में राष्ट्रसंघ कुछ ख़ास नहीं कर सकता| फिर भी पाकिस्तान, जाधव के खिलाफ सबूत पेश करके उन्हें सुनाई गई सज़ा का समर्थन कर रहा है, ऐसा दिखाई दे रहा है| आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की इन कोशिशों को फिलहाल क़ामयाबी नहीं मिली है| आज तक किसी भी देश ने कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान के समर्थन में बात नहीं की है| ईरान के छाबर बंदर का इस्तेमाल करके जाधव पाकिस्तान में घातपात कर रहे थे, इस पाकिस्तान के इल्ज़ाम को ईरान ने स्पष्ट रूप में नकारा है|

तभी दूसरी तरफ भारत ने इस मामले में कड़ा रूख़ अपनाते हुए पाकिस्तान को सख़्त चेतावनी दी है| जाधव को सुनाई गई सजा को अमल में लाने ने से पहले पाकिस्तान परिणामों के बारे में सोचें, ऐसा भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था| ‘उनकी इस चेतावनी का मतलब पाकिस्तान को दी धमकी है और उसपर पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया आ सकती है| इस वजह से दोनों देशों के बीच के संबंध खींचे जा सकते हैं’ ऐसा दावा पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा है| लेकिन भारत की इस चेतावनी का असर पाकिस्तान पर दिखाई दे रहा है| पाकिस्तान को परिणामों की धमकी देनेवाला भारत क्या कुलभूषण जाधव के लिए युद्ध छेड़ सकता है, ऐसी चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में की जा रही है| तभी पाकिस्तान में रहनेवाले भारतविरोधी विश्‍लेषक भी, जाधव मामला पाकिस्तान की सेना ने अच्छी तरह हँडल नहीं किया है, ऐसी आलोचना कर रहे हैं| इसी वजह से पाकिस्तान पर भारत का ही नहीं, बल्कि अन्य देशों का भी दबाव आयेगा, ऐसी चेतावनी इन विश्‍लेषकों द्वारा दी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.