फ्रान्स में घुसपैठ कर रहे ३१ पाकिस्तानी शरणार्थी गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरपैरिस – इटली से फ्रान्स में अवैध मार्ग से घुसपैठ करनेवाले ३१ पाकिस्तानी शरणार्थियों को फ्रेंच सुरक्षा यंत्रणा ने गिरफ्तार किया है| एक ट्रक में छिपकर इन पाकिस्तानी शरणार्थियों को फ्रान्स पहुंचाने की कोशिश की गई| इस मामले में ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. यह ट्रक चालक भी पाकिस्तानी वंश का नागरिक होने की बात स्पष्ट हुई है| यह घुसपैठ मानवी तस्करी की बडी साजिश का हिस्सा होगा, यह आशंका व्यक्त की जा रही है और इस नजरिए से फ्रान्स एवं इटली की यंत्रणा ने जांच शुरू की है

पिछले सप्ताह में दक्षिणी इटली से फ्रान्स पहुंचे एक ट्रक को लेकर संदिग्धता बनने से इसकी जांच की गई| फ्रान्स मेंला तुर्बीहिस्से में एक चौकी पर इस ट्रक को रोका गया| इस दौरान फ्रेंच यंत्रणा ने ट्रक में ३१ पाकिस्तानी शरणार्थी छिपे हुए पाए| इसके बाद इन घुसपैठी पाकिस्तानी शरणार्थियों समेत ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया| पकडे गए शरणार्थियों में तीन छोटे बच्चे भी है

पिछले महीने में ब्रिटेन के एसेक्स क्षेत्र में एक बडे ट्रक से ३९ शरणार्थियों के शव बरामद किए गए थे| यह घटना सामने आते ही सनसनी मची थी| इसके बाद यूरोपिय देशों में प्रवेश करनेवाली गाडियों की बारीकी से जांच शुरू हुई है और मानवी तस्करी में शामिल होने की संदिग्धता होनेवाले गिरोह के विरोध में मुहीम शुरू की गई है

फ्रान्स की घटना के बाद मानवी तस्करी और शरणार्थियों की अवैध घुसपैठ का मुद्दा फिर से चर्चा में उठा है| पिछले कुछ महीनों में ब्रिटेन, इटली, स्पेन जैसे देशों में अवैध तरीके से घुसपैठ करने की कोई कोशिशें सामने आयी है| यूरोपिय देशों में बडी तादाद में सुरक्षा व्यवस्था तैनात होते हुए भी अवैध घुसपैठ एवं मानवी तस्करी पर नियंत्रण प्राप्त करने की कोशिश लगातार नाकाम होती दिख रही है|

वर्ष २०१५ से यूरोप में लाखों शरणार्थी अवैध रास्ते घुसपैठ कर चुके है और इनमें कई आतंकियों का भी समावेश होने की बात कही जा रही है| इन चार वर्षों में अलग अलग यूरोपिय देशों में हुए हमलों में भी अवैध घुसपैठ किए शरणार्थियों का हाथ होने की बात स्पष्ट हुई है| कुछ हमलों की साजिश करनेवाले पाकिस्तान से संबंध रखते है, यह भी स्पष्ट हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.