पाकिस्तान ने बढ़ा दी ‘हफीज सईद’ और ‘सलाहुद्दीन’ की सुरक्षा

सर्जिकल स्ट्राईक से डरे हुए पाकिस्तान ने ‘हफीज सईद’ और ‘सय्यद सलाहुद्दीन’ इन आतंकवादियों की सुरक्षा बढ़ा दी है, ऐसी खबर है| इससे पाकिस्तान के इलाकों में खुलेआम घूमनेवाले ‘हफीज सईद’ और ‘सलाहुद्दीन’ की गतिविधियों पर प्रतिबंध आने की संभावना है| कुछ ही दिन पहले हफिज सईद ने, भारत पर सर्जिकल स्ट्राईक करने की धमकी दी थी|

 ‘हफीज सईद’ और ‘सलाहुद्दीन’पाकिस्तान की संसद का संयुक्त अधिवेशन शुरू है| ‘हफिज सईद’ और अन्य आतंकवादी नेता पाकिस्तान की परेशानी बढ़ा रहे हैं, ऐसी आलोचना इस अधिवेशन में विरोधी दल के नेताओं समेत सत्ताधारी दल के सदस्य भी कर रहे हैं| ये आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम सभाएँ संबोधित कर रहे हैं| उन्हीं की वजह से, पाकिस्तान यह आतंकवाद का समर्थन करनेवाला देश है, ऐसा चित्र आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जा रहा है, ऐसी चिंता विरोधी पक्ष नेता ऐतझाज एहसान ने जतायी थी| सत्ताधारी दल के सदस्य ‘राणा मोहम्मद अफजल’ ने भी, ‘हफीज सईद’ को क्यों बचाया जा रहा है, ऐसा पूछते हुए, ‘सईद’ पाकिस्तान को कौनसे अंडे दे रहा है, यह सवाल भी किया था|

पाकिस्तान की संसद में इस तरह की आलोचना होने पर भी, इस देश के आतंकवाद की नीति पर कोई भी असर नहीं हो रहा है, यह सामने आ रहा है| हफीज सईद और सय्यद सलाहुद्दीन इन आतंकवादी नेताओं की रक्षा अधिक बढ़ाने का फैसला करके पाकिस्तानी सेना ने अपनी प्रधानता स्पष्ट की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.