अमरीका की तीख़ी प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान द्वारा डॅनिअल पर्ल के हत्यारे की फाँसी रद करने का निर्णय स्थगित

वॉशिंग्टन – सन २००२ में अमरिकी पत्रकार डॅनिअल पर्ल की हत्या करनेवाले आतंकी को फ़रमायी गई फ़ाँसी की सज़ा पाकिस्तान के उच्च न्यायालय ने ख़ारिज़ कर दी। उसपर अमरीका से आयी तीव्र प्रतिक्रिया के बाद इस निर्णय को स्थगिती मिली दिखायी दे रही है।

गुरुवार को सिंध प्रांत के उच्च न्यायालय ने डॅनिअल पर्ल हत्या मामले में दोषी होनेवाले चार आरोपियों की याचिका पर महत्त्वपूर्ण निर्णय घोषित किया था। इस मामले के मुख्य आरोपी अहमद ओमर सईद शेख की फ़ाँसी की सज़ा खारिज़ करके न्यायालय ने उसे सात साल के कारावास की सज़ा सुनायी थी; वहीं, अन्य तीन आरोपियों की उम्रक़ैद की सज़ा ख़ारिज़ कर उनकी रिहाई के आदेश दिए थे।

लेकिन डॅनिअल पर्ल की हत्या करनेवाले आरोपियों की सज़ा रद करना यानी आतंकवाद का शिक़ार बने हर एक का अपमान है, ऐसा कहकर अमरीका के दक्षिण एशियाई विभाग की सहायक सचिव ॲलिस वेल्स ने पाकिस्तान को खरी खरी सुनायी थी। भारत ने भी इस निर्णय की आलोचना की थी। साथ ही, ‘फायनान्शिअल ॲक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) में यह मुद्दा उपस्थित करने की तैयारी भारत ने की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.