पाकिस्तान के सेनाप्रमुख की भारत को चेतावनी

नई दिल्ली/इस्लामाबाद, दि. १० :  ‘नियंत्रणरेखा के दोनो तरफ रहनेवाली कश्मिरी जनता को पाकिस्तान की सेना सहायता करेगी’, ऐसी घोषणा करते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भारत को उक़साया है| एक महिने की कालावधि में ‘पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर’ (पीओके) की नियंत्रणरेखा की तिसरी बार भेंट करते हुए पाकिस्तान के सेनाप्रमुख कमर जावेद बाजवा ने अपनी बेचैनी को दर्शाया है| पाकिस्तान की सेना नियंत्रणरेखा से आतंकवादियों की घुसपैंठ कराने की कोशिशें करती रहती है| लेकिन भारतीय जवानों की सतर्कता से घुसपैंठ की कोशिशों को नाक़ाम किया जा रहा है और मरनेवाले आतंकवादियों की तादाद दिनबदिन बढ़ती जा रही है| इस वजह से बेचैन हुए पाकिस्तानी सेनाप्रमुख ने भारत पर इल्ज़ाम लगाते हुए अपनी निराशा का प्रदर्शन किया, ऐसा दिखाई दे रहा है|

सेनाप्रमुखपिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर घुसपैंठ की कोशिश करने की तैयारी में रहे १३ आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है| साथ ही, घुसपैंठ की कोशिश नाकाम करते हुए इस घुसपैंठ की सहायता करनेवाली पाकिस्तानी सेना पर भी भारतीय सेना द्वारा बड़े पैमाने पर जवाबी हमले किए जा रहे हैं| इस वजह से जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर छोटीसी जंग छिड़ी दिखाई दे रही है| इस जंग में पाकिस्तान की सा़जिश को नाकाम किया जा रहा है| इस वजह से बेचैन हुए पाकिस्तान के सेनाप्रमुख पर एक महीने के भीतर ही तीसरी बार ‘पीओके’ में नियंत्रणरेखा की भेंट करने की नौबत आई है| हाल ही में, नियंत्रणरेखा का दौरा करते वक्त पाकिस्तानी सेनाप्रमुख जनरल बाजवा ने कहा था कि नियंत्रणरेखा के दोनों तरफ रहनेवाली कश्मीरी जनता को हमारी सहायता जारी रहेगी|

इसीके साथ भारतीय सेना की ओर से की जा रही गोलाबारी का पाकिस्तान मुँहतोड़ जवाब देगी, ऐसी चेतावनी जनरल बाजवा ने दी है| साथ ही, पाकिस्तान की सुरक्षा के सामने खड़ीं चुनौतियों की सेना को पूरी तरह जानकारी है, ऐसा जनरल बजवा ने कहा है और पाकिस्तान की सेना किसी भी चुनौतियों का मुँहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है, ऐसा दावा किया है| भारत के सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने, भारतीय सेना एक ही समय ढ़ाई मोरचों का सामना करने के लिए तैयार है, ऐसा कहा था| इसमें चीन और पाकिस्तान समेत अंतर्गत संघर्ष का मोरचा भी शामिल है| उसे पाकिस्तान के सेनाप्रमुख ने जवाब देने की कोशिश की है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

इसी दौरान, सेनाप्रमुख जनरल रावत ने नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में बात करते समय, जम्मू-कश्मीर के युवाओं को बहकाया जा रहा है, ऐसा इल्ज़ाम रखा| इस राज्य के अलगाववादी और आतंकवादी, महिलाओं का इस्तेमाल बतौर ढ़ाल कर रहे हैं, इस ओर भी जनरल रावत ने ध्यान खींचा| इसीलिए, आनेवाले समय में समस्याओं से निपटने के लिए महिला जवानों की नियुक्ति की जायेगी, ऐसी जानकारी सेनाप्रमुख ने दी|

केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने, नियंत्रणरेखा का उल्लंघन करनेवाले पाकिस्तान पर बड़ी मात्रा में कार्रवाई की जायेगी, ऐसी चेतावनी दी है| सेनाप्रमुख की ओर से भी इसी तरह के बयान दिए जा रहे हैं| इसे देखते हुए, आनेवाले समय में नियंत्रणरेखा पर भारतीय सेना की ओर से अधिक आक्रामक कारवाई के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.