‘एफएटीएफ’ की चेतावनी के बाद पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई करेगा – सेना प्रमुख बिपीन रावत का तीखा बयान

नई दिल्ली: ‘फायनान्शिअल एक्शन टास्क फोर्स(एफएटीएफ) ने पाकिस्तान का समावेश ब्लैक लिस्ट करने से पहले पाकिस्तान को आखरी अवसर प्रदान किया है| इस वजह से पाकिस्तान की सरकार पर काफी दबाव बना है| ‘एफएटीएफके एक्शन प्लैन पर अमल करने के लिए हम कटिबद्ध है, यह प्रतिक्रिया अब पाकिस्तान से प्राप्त हो रही थी| इस वजह से एफएटीएफकी अंतिम चेतावनी के बाद पाकिस्तान होश में आने की चर्चा हो रही है| भारत के सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने भी इशारो इशारों में पाकिस्तान की स्थिति पर तीखीं प्रतिक्रिया दर्ज की है| ‘पाकिस्तान पर फिलहाल दबाव है| पाकिस्तान को अब कार्रवाई करनी ही होगी| पाकिस्तान ने शांति स्थापित करने की दिशा में कार्य करें, यह अपनी इच्छा होने की बात सेनाप्रमुख जनरल रावत ने कही|

एफएटीएफने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किए बिना एक्शन प्लैन पर अमल करने के लिए अतिरिक्त सहुलियत दी है| इसमें पाकिस्तान नाकाम साबित हुआ तो फरवरी के बाद होनेवाली एफएटीएफकी बैठक में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में शामिल होना होगा| इस वजह से पाकिस्तान की बची कुची अर्थव्यवस्था भी गिर पडेगी, यह डर है| इस वजह से एफएटीएफकी चेतावनी के बाद पाकिस्तान के वित्तमंत्रालय ने तुरंत ही प्रतिक्रिया दर्ज करते समय एफएटीएफके निदेशोंका पालन करने का ऐलान किया| ‘एफएटीएफने तय किए सभी के सभी २७ निकषों का पालन होगा, ऐसा पाकिस्तान के वित्तमंत्रालय ने कहा है|

पर, चरमपंथी एवं आतंकियों का पाकिस्तान पर होनेवाला प्रभाव देखे तो पाकिस्तान के लिए यह कार्रवाई करना आसान नही होगा| आतंकियों के आर्थिक स्रोत बंद किए तो पाकिस्तान में तीव्र प्रतिक्रिया उमड सकती है, यह एहसास वहां पर गिनेचुने पत्रकार एवं विश्‍लेषक करा रहे है|

इस पृष्ठभूमि पर एफएटीएफने पाकिस्तान को दिए इशारे पर भारत के सेनाप्रमुख ने तीखीं प्रतिक्रिया दर्ज की हैै| पाकिस्तान इसके बाद आतंकियों पर कार्रवाई करेगा, यह उम्मीद जनरल रावत ने व्यक्त की है| साथ ही ऐसी ग्रे लिस्ट में होना किसी भी राष्ट्र के लिए बडा झटका है, ऐसा भी जनरल रावत ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.