ब्रिटेन में ‘नाईफ क्राईम’ रोकने के लिए सेना की तैनाती का विकल्प – रक्षा मंत्री गेविन विल्यमसन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन – ब्रिटेन के शहरों में हिंसक अपराधों की वजह से होनेवाला खून खराबा रोकने के लिए लष्कर तैनात करने की तैयारी है, ऐसे संकेत रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने दिए हैं| ब्रिटिश यंत्रणा ने दिए रिपोर्ट के अनुसार २०१८ वर्ष में चाकू एवं नुकीले शस्त्रों से किए हमलों में लगभग २८५ लोगों की जान जाने की बात उजागर हुई है| दूसरे महायुद्ध के बाद सबसे अधिक दर्ज हुए इन आंकड़ों की पृष्ठभूमि पर लंदन के पुलिस प्रमुख ने लष्कर तैनाती की मांग की थी|

पिछले महीने में ब्रिटेन की राजधानी लंदन, बर्मिंगहैम के साथ देश में अनेक शहरों में दिनदहाड़े होनेवाली हत्याओं का रक्तपात यह आपातकाल होकर, गृहमंत्री ने तत्काल कदम उठाने चाहिए, ऐसी चेतावनी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी थी| इस चेतावनी के बाद गृहमंत्री साजिद जावेद ने बुधवार को नाईफ क्राइम के मुद्देपर देश के प्रमुख पुलिस दल की विशेष बैठक बुलाई थी| इस बैठक से पहले राजधानी लंदन के पुलिस प्रमुख क्रेसिडा डिकने शहर के हिंसक अपराध रोकने के लिए लष्कर तैनाती के विकल्प का उपयोग करने की मांग आगे की है|

इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के रक्षामंत्री गेविन विलियमसन ने सरकार के किसी भी विभाग को सहायता करने के लिए लष्कर हमेशा तैयार है, ऐसे शब्दों में लष्करी तैनाती के विकल्प पर सकारात्मक संकेत दिए हैं| उस समय उन्होंने हिंसक अपराध में बलि गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करके गृहमंत्री ने भी यह मुद्दा गंभीरता से लेने की बात स्पष्ट की है| ब्रिटेन में फिलहाल ब्रेक्जिट की वजह से निर्माण होनेवाली अराजकता का मुद्दा ऊपर आ रहा है और इस परिस्थिति पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए १० हजार सैनिक तैनात करने की योजना बनाई गई है|

दौरान बुधवार को गृहमंत्री जावेद ने इस बैठक में देशभर में होनेवाले नाईफ क्राइम की घटनाओं को महामारी की बीमारी के तौर पर देखने की आवश्यकता होकर, सभी विभाग द्वारा उसे दूर करने के लिए योगदान देना चाहिए ऐसा सूचित किया है| उस समय देश के पुलिस दल प्रमुख से मानवसंधान एवं अन्य स्रोत से होनेवाली मांग योग्य होकर, उसकी तरफ ध्यान देना आवश्यक है, ऐसा कहा है| प्रधानमंत्री थेरेसा मे एवं अन्य सहयोगीयों से हुई चर्चा में इस वर्ष ब्रिटेन के पुलिस दल को एक अरब पौंड निधि देने का प्रावधान करने के बारे में चर्चा होने के संकेत गृहमंत्री ने दिए हैं|

ब्रिटेन के बढ़ते हिंसक अपराधों के पीछे पुलिस की घटी हुई संख्या यह प्रमुख कारण होने की बात सामने आ रही है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इसका इकबालिया बयान दिया है| ब्रिटिश सरकार के विविध यंत्रणा ने प्रसिद्ध किए जानकारी में देश के पुलिस की संख्या पिछले दशक भर में बड़े तादाद में घटने की बात कही जा रही है| राजधानी लंदन में पिछले दशक भर में पुलिस की संख्या ५००० से अधिक घटने की चौंकानेवाली बात सामने आई है|

प्रधानमंत्री थेरेसा में ने घटे हुए मानवसंधान एवं हिंसक अपराधों के संबंध में होने का दावा करके सरकार का पक्ष संवारने का प्रयत्न किया है| उनके इस प्रयत्नों पर राजनैतिक समाज के साथ पुलिस दल से भी तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ रही है| जिसकी वजह से प्रधानमंत्री मे ने नाईफ क्राइम के मुद्दे पर जल्द ही विशेष बैठक का आयोजन करने के संकेत दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.