‘चीन अमरीका पर कड़ा प्रहार करने की तैयारी करें’ : चिनी मीडिया की आक्रामक माँग

बीजिंग, दि. १६ : ‘सभी बातों पर बातचीत संभव है’, ऐसा कहते हुए, उसमे चीन की ‘वन चायना’ नीति को शामिल करनेवाले अमरीका के नियोजित राष्ट्राध्यक्ष को चीन के सरकारी अखबारों द्वारा गंभीर नतीजों की चेतावनी दी गयी| चीन को ठेंठ चुनौती देने की ट्रम्प की तैयारी को देखते हुए, ‘चीन सरकार अमरीका पर कड़ा प्रहार करने की तैयारी रखें’ ऐसी माँग ‘ग्लोबल टाईम्स’ अखबार ने की| ट्रम्प ने यदि ‘वन चायना’ संकल्पना का अनादर किया, तो कल्पना भी नहीं की जा सकती, इतने ख़तरनाक विस्फोटक बातें बाहर निकलनेवाला ‘पँडोराज् बॉक्स’ खुला होगा, ऐसी धमकी ‘चायना डेली’ इस अखबार ने दी है|

trump-xi-tsai‘वन चायना’ नीति के अनुसार, ‘तैवान भी अपना अविभाज्य हिस्सा है’ ऐसा दावा चीन करता है| तैवान में स्वतंत्र सरकारी यंत्रणा है, फिर भी बाकी देश, तैवान के संदर्भ में कुछ भी व्यवहार करना हों, तो चीन के साथ ही करें’ ऐसी चीन की भूमिका है| अमरीका के साथ व्यापारी सहयोग स्थापित करते समय, ‘वन चायना’ नीति का मुद्दा पेश किया गया था, जिसे अमरीका की सरकार ने मान्य किया था| लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता पर आने के पहले ही चीन की ‘वन चायना’ नीति को चुनौती देते हुए, ‘चीन से तैवान के संदर्भ में बातचीत हो सकती है’ ऐसे कहा था| चीन के विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प का यह दावा ठुकराया|

ट्रम्प के बयानों पर चीन के सरकारी अखबारों से तीव्र प्रतिक्रिया आयी है| ट्रम्प ने तैवान की राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई इंग-वेन’ के साथ की हुई बातचीत को भी ‘ग्लोबल टाईम्स’ ने आलोचना का लक्ष्य बनाया| ‘अमरीका के नियोजित राष्ट्राध्यक्ष इससे आगे भी यदि तैवान की राष्ट्राध्यक्षा को समर्थन देब्, तो चीन के सामने अमरीका पर कड़ा प्रहार करने का विकल्प खुला रहेगा, ऐसी चेतावनी चीन के सरकारी अखबार ने दी|

‘अमरीका पर ऐसा प्रहार करने के बाद, उसके नतीजे चीन के लिए भारी होंगे| लेकिन अमरीका के नियोजित राष्ट्राध्यक्ष को, इस संदर्भ में रहनेवाली चीन की संवेदनशीलता और तैवान संदर्भ के नतीजों की पहचान करा देने के लिए यह क़ीमत चुकानी पड़ेगी’, ऐसे भी इस दैनिक ने स्पष्ट किया| इसके साथ, ‘तैवान की स्वतंत्रता की माँग करनेवालों की परवाह न करते हुए चीन कड़ी कार्रवाई कर तैवान को चीन में विलीन करें’ ऐसी माँग ‘ग्लोबल टाईम्स’ ने की है| इस संदर्भ में बातचीत करते हुए ट्रम्प ने किये हुए दावों को देखें, तो वे तैवान की भी बली चढ़ा सकते हैं, इस बात पर इस अखबार ने ग़ौर फ़रमाया|

‘चायना डेली’ ने भी – ‘ट्रम्प प्लेईंग विथ फायर विथ हिज् तैवान गेम’ इस शीर्षक के अपने आर्टिकल द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प को, ‘पॅडोरॉज बॉक्स’ खुल जायेगा, ऐसी चेतावनी दी| यदि ऐसा हुआ, तो इतने सालों में दोनो देशों ने परिश्रम करते हुए कमाया सहयोग ख़त्म होगा| साथ ही, इससे भी ज़्यादा ख़तरनाक नतीजे सामने आयेंगे, ऐसी चेतावनी इस अखबार ने दी है|

ट्रम्प ने किये बयानों के जवाब में चीन से आये जहाल बयान, दोनो देशों में रहनेवाला सहयोग ख़त्म होने के संकेत दे रहे हैं| अमरीका और चीन के बीच ‘ट्रेड़ वॉर’ छिड गया, तो इसके लिए हमने तैयारी की है, ऐसे संकेत चीन ने दिये हैं| साथ ही, ‘अमरीका पर प्रहार करने के बाद जो क़ीमत चुकानी पड़ेगी, उसके लिए भी अपना देश तैय्यार है’ यह संकेत देते हुए चीन की मीडिया, दोनो देशों के बीच का विवाद अधिक से अधिक भड़का रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.