नॉर्वे की गुप्तचर यंत्रणा ने चीन की कंपनी को धमकाया

Third World Warऑस्लो/बीजिंग: ‘नॉर्वे के समाज जीवन से जुडी मूल्य एवं यंत्रणा इनका व्यवस्थापन डिजिटल माध्यम से होता है| इस वजह से इस क्षेत्र का इस्तेमाल कर रहे एवं इसमें सक्रिय रहनेवालों ने सही सावधानी बरतना जरूरी है| बडी कंपनीयों ने इस क्षेत्र में बने खतरों का एहसास रखकर यह खतरे कम करने की कोशिश करनी होगी’, यह कहकर कोई भी कंपनी डिजिटल क्षेत्र में बने खतरों के संबंधी मालुमात ना होने का नाटक ना करे, यह चेतावनी नॉर्वे की गुप्तचर यंत्रणा ने दी है|

पिछले सप्ताह में ही अमरिका ने चीन के ‘हुवेई’ कंपनी के विरोध में आरोप पत्र दाखिल किया था| यह आरोप पत्र ‘हुवेई’ के विरोध में सबसे बडी कार्रवाई मानी जा रही है| इस आरोप पत्र के साथ ही अमरिका ने ‘हुवेई’ की कार्यकारी संचालिका ‘वैंगझाऊ मेन’ इनके प्रत्यर्पण की मांग भी की थी| इसके बाद ‘हुवेई’ का मुद्दा फिर से चर्चा में है और विश्‍व के प्रमुख देशों ने इस कंपनी के विरोध में कार्रवाई करने का कदम उठाया है|

नॉर्वे, गुप्तचर यंत्रणा, चीन, कंपनी, धमकाया, ऑस्लो, बीजिंगइस पृष्ठभुमि पर नॉर्वेने ‘हुवेई’ को दिया इशारा ध्यान आकर्षित कर रहा है| अमरिका ने चीन की कंपनीयों के विरोध में की कार्रवाई के बाद विश्‍व भर में चीनी कंपनीयों के व्यवहार, उनके सरकार से जुडे संबंध एवं उनसे हो रही जासूसी की जोरदार चर्चा शुरू हुई है| ‘हुवेई’ यह शीर्ष की कंपनी है और विश्‍व के कई देशों में इस कंपनी ने जाल बनाया है| इस वजह से संबंधित देशों ने इस कंपनी के सामने सवाल रखना शुरू किया है और चीन की ओर से इस पर उलटा सवाल करने की कोशिश शुरू हुई है|

नॉर्वे की गुप्तचर यंत्रणा ‘पीएसटी’ ने एक वार्ता परिषद का आयोजन करके चीन की ‘हुवेई’ को सही जिम्मेदारी का भार रखकर सहयोग करने के लिए चेतावनी दी है| साथ ही देश की दूरसंचार कंपनीयों को भी चीन की कंपनी के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतने का इशारा दिया है| खास तौर पर ‘५जी नेटवर्क’ क्षेत्र में काम कर रही कंपनीयों को सावधानी बरतने के लिए ‘पीएसटी’ के प्रमुख बेनेडिक्ट जॉर्नलैंड इन्होंने कहा है| विदेशी कंपनी या विदेश से हो रहे सायबर हमलों को ढुंढ निकालना या इस पर आगे कानूनी प्रक्रिया करना मुश्किल बात होने का मुद्दा भी उन्होंने इस दौरान उपस्थित किया|

जॉर्नलैंड इनके साथ वार्ता परिषद में उपस्थित रहे नॉर्वे के कानून मंत्री टॉर वॅरा इन्होंने दूरसंचार क्षेत्र में काम कर रही नॉर्वे की कंपनीयों का नुकसान ना हो, इसलिए विशेष प्रावधान करने का ऐलान किया है| नॉर्वे की गुप्तचर यंत्रणा और मंत्री ने किए इस वक्तव्य पर चीन ने प्रत्युत्तर दिया है और चीन या चीन की कंपनीयों से नॉर्वे को किसी भी प्रकार का खतरा ना होने का स्पष्ट किया है|

चीन की हुकूमत अपनी शीर्ष कंपनीयों का इस्तेमाल जासूसी एवं वर्चस्व बनाने के लिए कर रही है, ऐसे अहवाल प्रमुख गुप्तचर यंत्रणा लगातार सामने ला रहे है| इस पृष्ठभुमि पर नॉर्वे जैसा देश ने चीन की कंपनीयों के विरोध संभाव्य कार्रवाई के संकेत देना ध्यान केंद्रीत करता है|
दूलसंचार क्षेत्र में कार्यरत ‘हुवेई’ यह जागतिक स्तर पर दुसरे पायदान पर पहुंची कंपनी के तौर पर जानी जा रही है| यह कंपनी चीन की आर्थिक एवं औद्योगिक प्रभाव क्षेत्र का अहम घटक के तौर पर भी जानी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.