‘उत्तर कोरिया की मगरूरी बढ़ रही है’ : अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की आलोचना

वॉशिंग्टन/बीजिंग, दि. २० : ऍड्वान्स्ड रॉकेट इंजिन का परीक्षण करके कोरियन क्षेत्र के तनाव को बढ़ानेवाले उत्तर कोरिया के राष्ट्रप्रमुख ‘किम जाँग-उन’ की मगरूरी बढ़ती जा रही है, ऐसी आलोचना अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने की| उत्तर कोरिया द्वारा किये गए परीक्षण के बाद, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सुरक्षा सलाहकारों की विशेष बैठक बुलायी, जिसमें वरिष्ठ सैनिकी अधिकारी भी शामिल हुए थे|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्षदो दिन पहले उत्तर कोरिया ने ऍड्वान्स्ड रॉकेट इंजिन का परीक्षण किया| इंटरकाँन्टिनेन्टल बैलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र के लिए उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण किया होगा, ऐसा दावा किया जाता है| उत्तर कोरियन तानाशाह ‘उन’ ने इस परीक्षण का ब्योरा लेने के बाद, ‘स्वदेशी बनावट के रॉकेट के लिए यह ऐतिहासिक परीक्षण है’ ऐसा उन्होंने घोषित किया| यह परीक्षण अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया के लिए चेतावनी है, ऐसा कहा जाता था|

उत्तर कोरिया के इस परीक्षण के बाद फ्लोरिडा गये हुए अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प तुरंत राजधानी वॉशिंग्टन में लौटे| उन्होंने अपने रक्षा सलाहकार और वरिष्ठ सैनिकी अधिकारियों के साथ बैठक की| पिछले महीने में, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के संबंध में बुलायी हुई यह दूसरी बैठक है| हालाँकि इस बैठक की जानकारी जारी नहीं की गई, मग़र फिर भी उत्तर कोरिया समेत चीन के मसले पर भी चर्चा हुई, ऐसा व्हाईट हाऊस ने कहा है|

पिछले कई दिनों से उत्तर कोरिया के संदर्भ में अमरीका की नीति बहुत ही आक्रामक बनती जा रही है| उत्तर कोरिया ने बीस सालों से अधिक समय तक अमरीका के संयम के साथ खिलवाड़ करते हुए उसका इस्तेमाल किया, ऐसी आलोचना राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने की थी| लेकिन अब यह संयम खत्म हो रहा है और उत्तर कोरिया को रोकने के लिए अमरीका नये विकल्पों के बारे में सोच रही है, ऐसे संकेत राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दिए थे| अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी, उत्तर कोरिया के बारे में सभी विकल्प खुले हैं, ऐसा बताते हुए सैनिकी विकल्पों के बारे में भी सोचा जा सकता है, ऐसी फटकार लगायी थी|

इसी दौरान, पिछले कई दिनों से कोरियन क्षेत्र में अमरीकी सेना और नौसेना की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं| अमरीका का विमानवाहक युद्धपोत, प्रक्षेपास्त्रभेदक यंत्रणा से लैस विध्वंसक पोत, लंबी दूरी की उड़ान भरनेवाले बॉम्बर विमान और हज़ारों सैनिक दक्षिण कोरिया में दाखिल हो चुके हैं| दक्षिण कोरिया के साथ चल रहे सैनिकी युद्धाभ्यास के लिए यह तैनाती होने का दावा अमरीका और दक्षिण कोरिया कर रहा है| साथ ही, अमरीका उत्तर कोरिया के ‘उन’ का तख्ता पलटने की तैयारी में होने का दावा भी अमरीका के कुछ अखबारों ने किया था| वहीं, यदि उत्तर कोरिया में राजनीतिक उथलपुथल होती है, तो फिर इस देश में सैनिकी हस्तक्षेप करने के लिए चीन ने भी अपनी सेना को तैयार रखा है|

उत्तर कोरिया में यदि अनपेक्षित परिस्थिति निर्माण होती है, तो इस पड़ोसी देश की अराजकता का चीन पर असर ना हो, इसलिए चीन ने उत्तर कोरिया की सीमा पर सेना तैनात रखने की घोषणा की थी| साथ ही, उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्रपरीक्षण का बहाना बनाकरअमरीका दक्षिण कोरिया में अपनी प्रक्षेपास्त्रभेदक सिस्टम तैनात कर रही है, ऐसी आलोचना चीन कर रहा है| उत्तर कोरिया एटमी और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण के जितना गैरज़िम्मेदार है, उतना ही अमरीका और दक्षिण कोरिया का युद्धाभ्यास भी गैरज़िम्मेदाराना होने का इल्ज़ाम चीन ने लगाया था| दरअसल उत्तर कोरिया के इन परीक्षणों के लिए अमरीका और दक्षिण कोरिया का उकसाना ही ज़िम्मेदार होने की तक़रार चीन ने की है|

अमरीका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन की चीन यात्रा में दोनों देशों ने उत्तर कोरिया के बारे में सहयोग स्थापित करने की तैयारी दिखाई थी| लेकिन यह सहयोग सिर्फ बातों तक सीमित है, ऐसा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने चीन पर की आलोचना के बाद स्पष्ट हो रहा है| उत्तर कोरिया के बारे में चीन अभी भी अमरीका से सहयोग करने के लिए तैयार नहीं, ऐसा इल्ज़ाम राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने लगाया था| विदेशमंत्री टिलरसन के चीन दौरे के समय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया हुआ यह आरोप यही दिखा रहा है कि दोनों देश उत्तर कोरिया के मामले में एक दूसरे पर भरोसा रखने के लिए तैयार नहीं हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.