दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर को भारत से छीन नहीं सकती : केंद्रीय गृहमंत्री का पाकिस्तान को क़रारा जबाब

नई दिल्ली, दि. १० (वृत्तसंस्था)-  ‘दुनिया की कोई भी ताकत भारत से जम्मू-कश्मीर को छीन नहीं सकती| पाकिस्तान के कब्ज़े में रहनेवाला कश्मीर का भूभाग वापस लेने के मुद्दे पर ही पाकिस्तान के साथ बातचीत की जा सकती है| इसके अलावा कश्मीर मुद्दे पर अन्य चर्चा संभव ही नहीं’, ऐसे कठोर शब्दों में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान को चेतावनी दी| संसद में कश्मीर की परिस्थिति पर हुई चर्चा के दौरान गृहमंत्री बोल रहे थे|

भारतकुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने, कश्मीर अपने देश का भूभाग बनेगा, यह दावा किया था| इसका उल्लेख करके, संसद में बात करते वक्त केंद्रीय गृहमंत्री ने पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी| ‘दुनिया की कोई भी ताकत भारत से जम्मू-कश्मीर छीन नहीं सकती’, यह कहकर राजनाथ सिंग ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का सवाल ही पैदा नहीं होता, यह स्पष्ट किया|

सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे में रहनेवाला कश्मीर का भूभाग वापस पाने के मुद्दे पर ही पाकिस्तान के साथ बातचीत हो सकती है, ऐसे राजनाथ सिंग ने कहा| साथ ही, इस विषय पर संसद में हुई चर्चा का स्वागत करके, इस संदर्भ में सभी संसद सदस्यों ने जतायी भूमिका की गृहमंत्री ने प्रशंसा की|

जम्मू-कश्मीर के उदारमतवादी गुटों से चर्चा करने के लिए सरकार तैय्यार है, ऐसे राजनाथ सिंग ने कहा| लेकिन किसी भी परिस्थिति में देश के खिलाफ़ नारेबाज़ी बरदाश्त नहीं की जा सकती, ऐसी चेतावनी गृहमंत्री ने दी| साथ ही, इस राज्य में रक्षा दलों से प्रदर्शनकारियों पर बहुत ही ज़्यादती से कार्रवाई की जा रही है, यह इल्ज़ाम भी राजनाथ सिंग ने खारिज कर दिया| प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हुए सैनिकों की संख्या साढ़ेचार हज़ार से ऊपर है और घायल लोगों की संख्या तीन हजार पर है| इससे यही स्पष्ट होता है कि प्रदर्शनकारियों पर संयम से ही कार्रवाई की गयी, ऐसे राजनाथ सिंग ने बताया|

इस दौरान ‘राष्ट्रीय जाँच संस्था’ (एनआयए) ने, जम्मू-कश्मीर के कुपवारा जिले में ज़िंदा पकड़े गये पाकिस्तान के आतंकवादी का व्हिडिओ पत्रकार सम्मेलन में दिखाया| इसमें आतंकवादी बहादुर अली ने, उसे ‘लश्कर-ए-तोयबा’ से प्रशिक्षण मिला यह कहा| साथ ही, ‘पाकिस्तानी सेना के  मार्गदर्शन और सहयोग से मैने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की’ ऐसा कहकर बहादुर ने पाकिस्तान को बेनक़ाब किया|

पाकिस्तान के कब्जे में रहनवाले कश्मीर में ‘लश्कर-ए-तोयबा’ का ‘अल्फा थ्री’ नाम का कंट्रोल रूम है| यहीं से जम्मू-कश्मीर की आतंकी कारनामों का सूत्रसंचालन किया जाता है| इतना ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के  हिंसक प्रदर्शन के लिए भी यहीं से सूचना मिल रही थी, यह जानकारी बहादूर ने दी|

जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन शुरू रहते वक्त ग्रेनेड़ हमला करके कश्मीर का तनाव बढ़ा दो और प्रदर्शनकारियों को समर्थन दो, यह सूचना ‘लश्कर’ से हमें मिल रही थी, यह भी बहादूर ने बताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.