पठाणकोट हमले के मामले में ‘एनआईए’ द्वारा मसूद अझहर के खिलाफ़ चार्जशीट दाख़िल

नयी दिल्ली, दि. १९: पठाणकोट में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के लिए ‘राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण’ (एनआईए) ने ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का सरगना ‘मौलाना मसूद अझहर’ और उसका भाई ‘मुफ्ती अब्दुल रौफ असगर’ इनके खिलाफ़ चार्जशीट दायर की है| इनके समेत शाहीद लतिफ और कासिफ जान इन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम भी इस चार्जशीट में दर्ज किये गये हैं| ‘अझहर’ पर संयुक्त राष्ट्रसंघ की कार्रवाई रोकने के लिए चीन ने ‘वीटो’ का इस्तेमाल करते हुए भारत को उकसाया था|

JEM_Azar- चार्जशीट

२ जनवरी को पठाणकोट के वायुसेना के एअरबेस पर आंतकी हमला हुआ था| चार दिन तक चली इस मुठभेड में सात जवान शहीद हुए थे| इस हमले को ‘जैश’ का सरगना मौलाना मसूद अझहर ने ही अंजाम दिया था, यह बात सामने आई थी| साथ ही, इस हमले के लिए उसे पाकिस्तान की सहायता भी मिली, यह स्पष्ट हुआ था| इस संदर्भ में, भारत ने पाकिस्तान के पास ठोस सबूत पेश करते हुए ‘अझहर’ पर और उसके अन्य साथियों पर कार्रवाई करने की माँग की थी| लेकिन पाकिस्तान ने, ये सबूत पर्याप्त नहीं हैं, ऐसा कहते हुए यह कार्रवाई टाल दी थी| लेकिन अब ‘एनआईए’ ने ‘अझहर’ के खिलाफ चार्जशीट दायर करते हुए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया हैं|

‘मसूद अझहर’ के साथ उसका भाई ‘मुफ्ती अब्दुल रौफ असगर’ तथा शाहीद लतिफ और कासिफ जान इन दोनो पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ भी, इस हमले की साज़िश में शामिल होने का इल्ज़ाम लगाया गया है| इनमें से ‘कासिफ जान’ को छोड़कर अन्य तीन आतंकवादियों के खिलाफ इंटरपोल ने ‘रेड कॉर्नर’ नोटीस जारी की है| ‘एनआईए’ की चार्जशीट में, इस हमले की साजिश में इन चारों के अलावा अन्य आतंकवादियों के शामिल होने की जानकारी दी गई है|

पठाणकोट में हमला करनेवाले आतंकवादियों में ‘नासिर हुसैन’, ‘हफीज अबू बकार’, ‘उमर फारुख’, ‘अब्दुल कयूम’ शामील हैं| यह सभी ‘जैश’ के आतंकवादी थे| ‘एनआईए’ की चार्जशीट का इस्तेमाल करते हुए, ‘जैश’ के सरगना रहनेवाले ‘मसूद अझहर’ पर आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करने की कोशिश भारत की ओर से की जायेगी| फिलहाल अझहर पर संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षापरिषद की कारवाई, चीन ने अपने ‘वीटो’ का इस्तेमाल करते हुए रोक रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.