‘निसर्ग’ चक्रवात की पृष्ठभूमि पर महाराष्ट्र, गुजरात में ‘एनडीआरएफ’ के पथक तैनात

मुंबई – अरबी समुद्र मेंनिसर्गचक्रवात मँड़रा रहा है। आनेवाले ४८ घंटों में यह तूफ़ान महाराष्ट्र और गुजरात को टकरानेवाला है और दोनों राज्य हाय अर्लट पर हैं। साथ ही, सावधानी के उपाय के तौर पर, दोनों राज्यों मेंराष्ट्रीय आपदा निवारण दल‘ (एनडीआरएफ) २३ पथक तैनात किये गए हैं। १२९ सालों के बाद महाराष्ट्र के तटवर्ती क्षेत्र को टकरानेवाला यह पहला उष्णकटिबंधीय चक्रवात है।

चक्रवात, महाराष्ट्र, गुजरात

सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात की पृष्ठभूमि पर बैठक बुलायी थी। इस बैठक में मौसम विभाग, एनडीआरएफ और तटरक्षक बल के अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, व्हिडिओ कॉन्फरन्स के माध्यम से दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में सहभागी हुए थे। इस बैठक में हालातों का जायज़ा लेकर एहतियात के उपायों के तौर पर, गुजरात में ११ तथा महाराष्ट्र में १० एनडीआरएफ के पथक तैनात करने का फ़ैसला किया गया।

इसके अनुसार मुंबई में तीन, पालघर में दो और ठाणे, रायगड, रत्नागिरी तथा सिंधुदुर्ग में एनडीआरएफ के एकएक पथक तैनात किये गए हैं। साथ ही, सावधानी के उपाय के रूप में, तटवर्ती भाग के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.