सीरियन कुर्दों को आतंकी करार करें नाटो – दबाव बनाने के लिए तुर्की की कोशिश

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरब्रुसेल्स: सीरिया के कुर्दों को आतंकी घोषित करें, नही तो बाल्टिक देशों में नाटो की तैनाती को मंजुरी ही नही देंगे, यह इशारा तुर्की ने दिया है| नाटो के सभी सदस्य देशों के हस्ताक्षर हुए बिना नाटो को पूर्वीय यूरोप में यह बडी अहमियत रखनेवाली तैनाती करना मुमकिन नही होगा| नाटो के इस नियम को ढाल करके तुर्की अपने नए दोस्त रशिया की सहायता कर रहा है| क्यों की युरोपीय देश में होनेवाली नाटो की यह तैनाती रशिया के विरोध में ही की जा रही है|

अगले हफ्ते में लंदन मेंनाटोसदस्य देशों की अहम बैठक का आयोजन हो रहा है| साथ ही पूर्वीय यूरोप की सीमा के निकट रशिया की बढती लष्करी गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर बाल्टिक और पोलैंड के लिए सुरक्षा का प्लैन करने संबंधी इस बैठक में बातचीत होने की उम्मीद है| रशिया से बढ रहे खतरे को रेखांकित करके पोलैंड और इस्तोनिया, लाटविया एवं लिथुनिया इन बाल्टिक देशों ने नाटो से अतिरिक्त सेना तैनात करने के लिए कहा है| इस पर सभी सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त करने के लिए नाटो की कोशिश हो रही है|

पर, तुर्की ने पहले ही नाटो के सामने अपनी भुमिका स्पष्ट की| बाल्टिक और पोलैंड की सुरक्षा संबंधी प्लैन के लिए तुर्की का सहयोग प्राप्त करना है तो सीरियन कुर्दों को आतंकी घोषित करें, यह मांग तुर्की ने की है| नाटो के चार वरिष्ठ अफसरों ने तुर्की की इस मांग की जानकारी सार्वजनिक की| ‘तुर्की ने पूर्वीय यूरोपिय देशों में सेना की तैनाती रोककर सभीयों को बंधक बनाया है, यह आलोचना नाटो के एक अफसर ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से बातचीत करते समय की|

नाटो के नियमों के अनुसार सदस्य देशों में सेना तैनाती करने संबंधी निर्णय सहमति से पारित होना आवश्यक होता है| किसी भी एक सदस्य देश का इन्कार इस प्लैन को गिरा सकता है| ऐसी स्थिति में तुर्की ने बाल्टिकपोलैंड संबंधी प्लैन पर हस्ताक्षर करने से इन्कार किया है| इस इन्कार से नाटो का सीरदर्द बढ रहा है|

इससे पहले भी नाटो के बढते खर्च का भार अमरिका नही ढोएगी, यह बात राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट की थी| इसी बीच कुछ दिन पहले फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन ने एक मुलाकात के दौराननाटोयह संगठनब्रेन डेडहोने की बात कही थी| इसपर जवाब देते समय यूरोप की सुरक्षा करने की गारंटी नाटो ही दे सकती है, यह चेतावनी नाटो के प्रमुख जेन्स स्लोल्टनबर्ग ने दी थी| ऐसे मतभेदों की पृष्ठभूमि पर तुर्की ने नाटो के सामने और एक समस्या खडी की है|

इसी बीच सीरिया मेंआयएसविरोधी कार्रवाई में अमरिका और नाटो की सेना को सीरियन कुर्दों ने बडी सहायता की थी| इसी लिए अमरिका और नाटो ने सीरियन कुर्दों को आतंकी साबित करार देने से इन्कार किया था| इस वजह से नाटो और तुर्की के बीच बने मतभेद और भी बढते दिख रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.