सीरिया के संघर्ष में १०० से भी अधिक लोगों की मौत – सीरिया में अस्साद हुकूमत ने तुर्की को धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस/मॉस्को/अंकारा: सीरिया के इदलिब और अलेप्पो प्रांत में सीरियन सेना और तुर्की के बीच सोमवार से शुरू हुए संघर्ष में १०० से भी अधिक लोग मारे गए है और इनमें सीरिया के नौ सैनिकों का भी समावेश है| ऐसे में गुस्सा हुए अस्साद हुकूमत ने ‘सीरिया की हवाई सीमा में घुसपैठ करके हमलें करनेवालों को जोरदार प्रत्युत्तर मिलेगा’, यह इशारा दिया है| वही, रशिया और तुर्की के बीच बना तनाव भी काफी हदतक बढने की जानकारी सामने आ रही है|

इदलिब और अलेप्पो पर पुरा नियंत्रण प्राप्त करने के लिए सीरिया और तुर्की के बीच शुरू संघर्ष अधिक तीव्र हुआ है| दो दिन पहले सीरियन सेना ने इदलिब और अलेप्पो पर किए हमलें में तुर्की से जुडे बागियों के कब्जे के क्षेत्र पर नियंत्रण प्राप्त किया था| पर, सोमवार के दिन तुर्की ने अलेप्पो की राजधानी दमास्कस से जोडनेवाले ‘नायरब’ और ‘साराकेब’ इन दो शहरों पर तोंप का हमला करने से सीरियन सेना को बडी जीवित हानी उठानी पडी है| इस हमले में नौ सीरियन सैनिक मारे गए है|

ब्रिटेन स्थित सीरियन मानव अधिकार संगठन ने साझा की हुई जानकारी के अनुसार इस संघर्ष में तुर्की को भी बडा नुकसान उठाना पडा है| इस क्षेत्र में सीरियन सेना के साथ हो रहे संघर्ष में तुर्की से जुडे कम से कम १०० बागी मारे जाने की बात मानव अधिकार संगठन ने कही है| वही, तुर्की और तुर्की से जुडे बागियों ने यहां के दो शहरों पर दुबारा कब्जा करने का वृत्त है| इस पृष्ठभूमि पर नायरब और साराकेब के संघर्ष के बाद सीरियन सेना ने चेतावनी जारी की है|

सीरिया की हवाई सीमा से यात्रा कर रहे विदेशी विमान शत्रु का समझा जाएगा और उसपर कार्रवाई होगी’, यह इशारा सीरियन सेना ने दिया है| इसके लिए सीरियन सेना जरूरी मिसाइलों का इस्तेमाल करेगी, यह धमकी भी दी गई है| सीरियन सेना का यह इशारा किस देश को लक्ष्य करने के लिए नही था, यह स्पष्ट नही हो सका है| पर, पिछले कुछ दिनों की गतिविधियां देखे तो सीरियन हुकूमत का यह इशारा तुर्की के लिए हो सकता है|

पिछले हफ्ते से तुर्की ने रशिया के चार लष्करी विमानों को सीरिया में प्रवेश करवाने के लिए अपनी हवाई सीमा का इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इन्कार किया है| सीरिया में तैनात अपनी सेना के लिए आवश्यक सामान लेकर जा रहे रशिया के लष्करी विमानों को तुर्की ने अपनी सीमा से यात्रा करने की अनुमति देने से इन्कार किया था| इसके अलावा रशियन युद्धपोतों के लिए बॉस्फोरस की खाडी बंद करने के लिए भी तुर्की ने गतिविधियां शुरू की है, ऐसी खबरें प्राप्त हो रही है|

तुर्की ने ऐसे धौख जताने पर रशिया ने अभी प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| पर, रशिया के रक्षा मंत्रालय ने तुर्की की हवाई सीमा में गश्त विमान भेजने का ऐलान किया है| फरवरी २५ से २८ के दौरान लगातार चार दिन अपने गश्ती विमान ‘ओपन स्काई ट्रिटी’ के तहेत तुर्की की हवाई सीमा में गश्त करेंगे, यह ऐलान रशिया के रक्षामंत्रालय ने किया है| रशिया का यह प्लैन तुर्की के लिए समझ होने की बात कही जा रही है| सीरिया में जारी संघर्ष के कारण रशिया और तुर्की के बीच तनाव निर्माण होने की बात कही जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.