विश्‍वभर में मात्र चौबीस घंटों में सामने आए डेढ़ लाख से अधिक नये कोरोना संक्रमित

बाल्टिमोर – विश्‍वभर में कोरोना के मृतकों की संख्या ५.१० लाख के करीब पहुँची है और पिछले चौबीस घंटों में कुल ३,४०० मरीज़ों की मृत्यु हुई है। इसी बीच, विश्‍वभर में १.६३ लाख से भी अधिक नये मामलें सामने आने की जानकारी प्राप्त हुई है। विश्‍व में अबतक देखें गए कुल कोरोना संक्रमितों में से ४५ प्रतिशत मरीज़ ‘असिम्टोमैटिक’ यानी किसी भी तरह के लक्षण दिखाई ना देनेवाले होने की बात एक संशोधन से स्पष्ट हुई है।Worldwide-Corona-Count

कोरोना वायरस की महामारी से अमरीका और लैटिन अमरिकी देशों में सबसे अधिक जीवित नुकसान हुआ है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान मेक्सिको में सबसे अधिक ६०२, ब्राज़िल में ५५५ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। वहीं, इस महामारी के सबसे अधिक मरीज़ अमरीका और लैटिन अमरीका में देखें जा रहे हैं। ‘जागतिक स्वास्थ्य संगठन’ और वर्ल्डओमीटर ने जारी किए आँकड़ों के अनुसार, पिछले चौबीस घंटों के दौरान अमरीका में ४०,५४० और ब्राज़िल में २९,३१३ कोरोना के नये मामले सामने आए। अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब २७ लाख के करीब जा पहुँची है और ब्राज़िल में इस महामारी के कुल १३,७०,४८८ नये मरीज़ देखें गए हैं।World-Coronavirus

विश्‍व में कोरोना का संक्रमण तेज़ हुआ है और किसी भी तरीके से इस महामारी को रोकना संभव नहीं हो रहा है, ऐसा दावा ‘जागतिक स्वास्थ्य संगठन’ (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रॉस घेब्रेस्यूएस ने किया है और इस महामारी का खराब समय अभी आना बाकी है, यह चेतावनी भी घेब्रेस्यूएस ने दी है। साथ ही, इस महामारी से संबंधित कुछ जानकारी, अमरीका के ‘सिडीसी’ इस संगठन ने प्रदान की है। कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई ना देनेवालें मरीज़ों की संख्या विश्‍वभर में बढ़ रही है और ऐसें मरीज़ों की मात्रा अबतक ४५ प्रतिशत तक जा पहुँची है। इससे पहले कोरोना की महामारी से संबंधित सात लक्षण दिखाई दे रहे थे और अब इनमें तीन प्रकार के नये लक्षण दिखाई दे रहे हैं। मतली, उल्टी, बहती नाक और दस्त के नये लक्षण कोरोना संक्रमितों में देखें जा रहे हैं।

इसी बीच, युरोपिय महासंघ ने १४ ‘सेफ’ देशों की सूचि घोषित की है। इस महामारी के दौर में, संबंधित १४ देशों में विमान सेवा शुरू करके, इन देशों के नागरिकों को युरोप में प्रवेश दिया जाएगा, ऐसी जानकारी महासंघ ने साझा की है। इन चौदह ‘सेफ’ देशों की सूचि में अल्जेरिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा, जापान, मॉन्टेनेग्रो, जॉर्जिया, मोरक्को, न्यूझीलैंड़, रवांड़ा, सर्बिया, दक्षिण कोरिया, थायलैंड़, ट्युनिशिया और उरुग्वे इन देशों को युरोपिय महासंघ ने शामिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.