ईरान पर अधिक दबाव बनाना जरूरी – सौदी के विदेश सचिव की मांग

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरपैरिस – ‘अबतक ईरान को लुभाने की निती नाकाम साबित हुई है| इसके बजाए ईरान पर अधिक से अधिक दबाव बनाकर बातचीत करने के लिए इस देश को घुटने के बल लाने की जरूरत है’, यह आक्रामक मांग सौदी अरब के विदेश सचिव अदेल अल जुबैर ने रखी है| ईरान संबंधी ‘एक्शन’ की जरूरत होने की बात भी जुबैर ने कही है| पर, यह एक्शन क्या हो सकती है, यह स्पष्ट करने से जुबैर दूर रहे|

सौदी अरब के विदेश सचिव ने हाल ही में फ्रान्स की यात्रा की| इस दौरान उन्होंने फ्रेंच नेताओं से भेंट की| इस भेंट के बाद समाचार पत्रों से बातचीत करते समय जुबैर ने अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के विषय पर अपनाई भूमिका का स्वागत किया| वही, पिछले कुछ वर्षों से यूरोपिय देशों ने ईरान के विषय में अपनाई सहयोग की निती पर भी कडी आलोचना की| 

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के विषय पर उदारता दिखाना या ईरान को लुभानेवाली भूमिका अपनाना अनुचित होगा| ईरान का एटमी कार्यक्रम रोकना हो तो शब्दों की नही, बल्कि कडी कार्रवाई की जरूरत है| ईरान की रोहानी सरकार नाम के लिए है और इस सरकार के हाथ में कोई भी अधिकार नही है| असल में ईरान का नियंत्रण ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ के हाथ में है और उन्हें किसी भी प्रकार से अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करना नही है’, यह आरोप जुबैर ने किया|

फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और ईरान के राष्ट्राध्यक्ष रोहानी की मुलाकात करनवाने के लिए की कोशिश पर जुबैर ने आलोचना की| साथ ही ईरान पर लगाए प्रतिबंध अमरिका हटाए, इसके लिए ट्रम्प से की बातचीत पर भी जुबैर ने फटकार लगाई| इसके बजाए, कडे प्रतिबंध लगाकर ईरान को घुंटने के बल लाकर बातचीत करने के लिए मजबूर करने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपनाई भूमिका उचित होने की बात जुबैर ने इस समाचार पत्र से कही|

अमरिका की तरह अन्य देशों ने भी दबाव बढाया है और ईरान बातचीत करने के लिए तैयार होगा, यह दावा सौदी के विदेश सचिव ने किया है| सौदी की तरह इस्रायल ने भी अमरिका ने ईरान पर लगाए प्रतिबंधों का स्वागत किया है| ईरान पर कडी कार्रवाई करने की मांग सौदी और खाडी क्षेत्र के सौदी के मित्रदेश एवं इस्रायल भी कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.