हॉंगकॉंग के मुद्दे से पीछे हट रहे अमरिकी उपक्रमों पर उप-राष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों के मुद्दे पर चीन की सत्तापक्ष कम्युनिस्ट दल का समर्थन कर रही और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन कर रही ‘एनबीए’ (नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन) चीन के तानाशाही हुकूमत की मालिकाना कंपनी होने जैसा बर्ताव कर रहा है, यह आलोचना अमरिका के उप-राष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने की है| ‘नाईके’ इस बहुराष्ट्रीय कंपनी को भी अमरिकी उप-राष्ट्राध्यक्ष ने लक्ष्य किया है| ‘अपने आप को सामाजिक न्याय का समर्थक कहनेवाली इस कंपनी ने हॉंगकॉंग के मुद्दे पर अपनी विवेक को बाहरी रास्ता दिखाया दिख रहा है’, इन शब्दों में पेन्स ने इस कंपनी को फटकार लगाई है|

अमरिका में सबसे अधिक लोकप्रिय खेल के तौर पर जानेवाले ‘बास्केटबॉल’ के प्रमुख संघ में से एक होनेवाले ‘ह्युस्टन रॉकेटस्’ के व्यवस्थापक ‘डेरिल मॉरे’ ने दो हफ्ते पहले हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों पर एक ट्विट किया था| ‘फाईट फॉर फ्रीडम, स्टैंड विथ हॉंगकॉंग’ यह संदेशा लिखकर मॉरे ने इन प्रदर्शनों का समर्थन किया था| मॉरे के इस ट्विट पर चीन में तीव्र प्रतिक्रिया उमडी है| हॉंगकॉंग यह अंतर्गत मुद्दा है और इसमें अमरिकी नागरिकों ने मुंह घुसेडने की जरूरत नही है, यही इस प्रतिक्रिया का स्वर था| 

चीन के प्रसार माध्यम और सोशल मीडिया पर उमडी प्रतिक्रियों का संज्ञान लेकर चीन सरकार ने भी ‘बास्केटबॉल’ का सूत्र संभाल रहे ‘नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन’ और ‘ह्युस्टन रॉकेटस्’ संघ को मॉरे को समझाने का निदेश किया था| ‘ह्युस्टन रॉकेटस्’ संघ ने मॉरे के कान भी खिंचे थे| पर, ‘नैशनल बास्केटबॉल?असोसिएशन’ (एनबीए) के प्रमुख ने इसमें हस्तक्षेप करने से इन्कार किया था| इसपर अमरिका के क्रिडा क्षेत्र समेत सियासत में भी गुंज सुनाई देनी शुरू हुई है|

‘बास्केटबॉल’ इस खेल के लिए चीन में मौजूद बाजार और इस देश में प्राप्त हो रहे समर्थन के पृष्ठभूमि पर कुछ संघ और प्रमुख खिलाडियों ने मॉरे की आलोचना करके चीन का समर्थन किया| इसमें ‘लेब्रॉन जेम्स’ इस नामांकित खिलाडी का भी समावेश था| चीन ने ‘एनबीए’ से देश में आयोजित होनेवाले कुछ मुकाबले रद्द किए और चीन की कंपनियों ने प्रायोजकता भी हटाई थी| इस दबाव के बाद क्रिडा क्षेत्र की नामांकित बहुराष्ट्रीय ‘नाईके’ कंपनी ने भी ‘ह्युस्टन रॉकेटस्’ से जुडे चीन में रखे उत्पाद हटाने का निर्णय किया था|

चीन की हुकूमत ने बनाए दबाव से ‘एनबीए’ और ‘नाईके’ जैसी अमरिकी उपक्रमों ने अपनाई भूमिका कडे विवाद का विषय बनी है और उप-राष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने अपने वक्तव्य से इस उपक्रमों के कान खिंचे है| ‘एनबीए’ और ‘नाईके’ यह दोनों उपक्रम हॉंगकॉंग के मुद्दे पर अमरिकी मुल्यों का समर्थन करने में नाकाम साबित हुए है, यह आरोप पेन्स ने रखा है|

‘एनबीए’ के संघों के मालिक और बडे खिलाडी अमरिका में शुरू गतिविधियों को लेकर अपनी अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का मन चाहे इस्तेमाल करते है, पर अन्य देशों के नागरिकों की आजादी और अधिकारों के मुद्दे पर मूक होते है, इन शब्दों में पेन्स ने ‘एनबीए’ के संघ और खिलाडीयों पर तंज कसा है| अमरिका की कई कंपनियां चीन का बाजार और पैसों का विचार करके अमरिकी मूल्यों का सम्मान करने में लापरवाई दिखाते है, यह दावा भी उप-राष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने किया|

अमरिकी उप-राष्ट्राध्यक्ष के इस बयान पर चीन से आक्रामक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और अमरिका ‘गन व्हायोलन्स’ जैसे अंदरुनि मामलों पर ठिक से ध्यान दे, यह इशारा चीन के विदेशमंत्रालय ने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.