अमरीका और चीन के दौरान व्यापारी समझौता; अमरिकी कंपनियों के लिए चीन के दरवाज़ें खुले होने का दावा

वॉशिंग्टन/बीजिंग, दि. १३: अमरीका के कंपनियों के लिए चीन का मार्केट खुला करनेवाले महत्त्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं, ऐसा दावा दोनों देशों ने किया है| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बारे में ‘ट्विट’ करते हुए, द्विपक्षीय व्यापारी समझौता हुआ, ऐसी जानकारी दी| अप्रैल महीने में चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग की अमरीका यात्रा के दौरान अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने ‘१०० डेज ऍक्शन प्लॉन’ की घोषणा की थी| इसीके अंतर्गत यह समझौता हुआ, ऐसा कहा जाता है|

नये द्विपक्षीय व्यापार समझौते के अनुसार, अमरीका के ‘मांस उद्योग’ ‘लिक्विफाईड नेचरल गैस’ (एलएनजी), ‘डेबिट और क्रेडिट कार्ड’ और ‘क्रेडिट रेटिंग एजन्सी’ आदि के लिए चीन ने दरवाजे खुले किये हैं| इसी दौरान चिनी बैंक, चिनी पोल्ट्री उत्पादन और चिनी निवेश को अमरीका में इजाज़त होगी, ऐसा कहा गया है| नया द्विपक्षीय व्यापार समझौता अमरीका के ट्रम्प प्रशासन की बड़ी विजय मानी जाती है|

चीन ने अमरीका के मांस उत्पादन एवं महत्त्वपूर्ण उत्पादनों को पुन: अपने मार्केट में प्रवेश करने की इजाज़त दी है| यह खबर सच है’, ऐसा ट्विट राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया| अमरीका के व्यापारमंत्री विल्बर रॉस ने भी समझौते की पुष्टि की| ‘चिनी बैंक दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में गिने जाते हैंं और उन्हें अमरीका के बैंकिग क्षेत्र में प्रवेश चाहिए| जब तक वे नियमों का पालन करेंगे, उन्हें प्रवेश मिलेगा’, इन बयानों में रॉस ने, नये समझौते के अनुसार चिनी बैंकों के लिए अमरिकी मार्केट खुला करने की बात स्पष्ट की|

चीन के वित्त उपमंत्री झु गुआंगग्याओ ने, अमरीका और चीन के बीच के आर्थिक मामलों को राजनीतिक रंग न दें, ऐसा कहते हुए समझौते के बारे में जानकारी दी| व्यापारी समझौते के लिए चीन और अमरीका के अधिकारी २४ घंटे निरंतर आपसी संपर्क में थे, ऐसा दावा उन्होंने किया| समझौता होने के बाद दोनो देशों ने संयुक्त निवेदन भी प्रकाशित किया है|

संयुक्त निवेदन में १० बातों का उल्लेख किया गया है| इनमें आपस में खुले किये मार्केटों को प्राथमिकता दी गयी है| अमरीका ने चिनी बैंकों और पोल्ट्री उत्पादनों के साथ साथ, चिनी उद्योजकों के निवेश की ओर अन्य देशों की तरह देखा जायेगा, ऐसा आश्‍वासन दिया है| चीन में रविवार को होनेवाली ‘वन बेल्ट, वन रोड’ परिषद के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने का अमरीका ने मान्य किया है|

चीन के साथ हुए समझौते से, अगले कुछ महीनों में अमरीका-चीन व्यापार में घाटा कम होता नज़र आयेगा, ऐसा दावा अमरीका के व्यापारमंत्री ने किया है| लेकिन अमरीका के कुछ विशेषज्ञों और पूर्व अधिकारियों ने नये समझौते की आलोचना की है| इस समझौते से नया और बड़ा कुछ भी हाथ में नहीं लगेगा, ऐसी आलोचना विशेषज्ञों ने की| चीन ने समझौते में मंजूर किये प्रावधान, इससे पहले दिये आश्‍वासनों का ही हिस्सा है, ऐसा दावा पूर्व अधिकारियों ने किया है| वहीं, अमरीका के एक उद्योजक ने, ‘चीन ने चाय पिलाने के नाम पर सिर्फ पानी ही दिया’ ऐसी कड़ी आलोचना की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.