श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन का महारक्तदान शिविर

राज्य में एक ही दिन आयोजित किए ३९ शिविर से ८७७० खून की थैलियां जमा

महारक्तदान शिविर, आयोजन, श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन, ब्लड बैंक, संपन्न, मुंबई, पुणे,पालघरमुंबई : श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन एवं संलग्न संस्थाओं ने रविवार के दिन राज्य में एक ही समय पर ३९ जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। संस्था के इस महारक्तदान शिविर में लगभग ८७७० खून की थैलियां जमा हुई। उसमें मुंबई के बांद्रा पूर्व में आयोजित महारक्तदान शिविर में ५८३८ तथा राज्य में अन्यत्र आयोजित शिविर में २९३२ खून की थैलियां जमा हुई है।

श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन एवं संलग्न संस्थाओं से १९९९ वर्ष से प्रतिवर्ष लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उसमें प्रतिवर्ष अप्रैल महीने में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष मुंबई वांद्रे पूर्व के न्यू इंग्लिश स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में ५८३८ खून की थैलियां जमा हुई है। इस रक्तदान शिविर में ४० ब्लड बैंक शामिल हुई थी।

उसमें केईएम अस्पताल, नायर अस्पताल ब्लड बैंक, सैफी अस्पताल, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, जे जे महानगर ब्लड बैंक, बाबासाहेब आंबेडकर म्यूनिसिपल अस्पताल, सायन अस्पताल, राजावाड़ी अस्पताल, आयुष ब्लड बैंक नागपुर, ब्लड लाइन थाने, वाडिया अस्पताल, डीवाय पाटील अस्पताल, बॉम्बे अस्पताल, मसीना अस्पताल, टाटा अस्पताल के साथ अन्य ब्लड बैंक का समावेश था।

महारक्तदान शिविर, आयोजन, श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन, ब्लड बैंक, संपन्न, मुंबई, पुणे,पालघर

 

मुंबई के अतिरिक्त राज्य में पुणे, कोल्हापुर, रायगड, रत्नागिरी, अकोला, जलगांव, सिंधुदुर्ग, पालघर जिले में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ है। पुणे जिले में कुल मिलाकर १७ जगहों पर आयोजित रक्तदान शिविर में १६४० खून की थैलियां, कोल्हापुर जिले में ४२४ खून की थैलियां जमा हुई है। तथा पालघर जिले के बोईसर में १२७ पालघर में १२१, डोंगस्त में ८३ खून की थैलियां जमा हुई है। इसके अतिरिक्त उरण में १२१, अकोला १६, मिरज में ६२, वाघोटन में २८, संगमनेर में ७२, चोपड़ा में ११ और डहाणु रोड में आयोजित किए रक्तदान शिविर में ८९ खून की थैलियां जमा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.