सौदी और मित्रदेशों ने येमन में हौथी बागियों के विरोध में की बडी कार्रवाई – मिसाइल्स एवं ड्रोन्स अड्डों पर हमलें करने के साथ विस्फोटकों से भरा जहाज भी तहस नहस किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रियाध/सना – सौदी अरब की ईंधन परियोजना और अहम जगहों पर हमलें कर रहे हौथी बागियों के विरोध में सौदी और मित्रदेशों ने बडी कार्रवाई की है| पिछले हफ्ते में येमन के हौथी बागियों ने सौदी की ईंधन परियोजना और बंदरगाह पर हमलें करने का दावा किया था| इस हमले को प्रत्युत्तर देने के लिए सौदी और मित्रदेशों ने कार्रवाई की है और इसमें हौथी बागियों के मिसाइल और ड्रोन्स के अड्डे नष्ट करने की एवं विस्फोटकों से भरा जहाज तहस नहस करने की जानकारी दी है

पिछले कुछ महीनों से सौदी अरब और येमन के हौथी बागियों के बीच में युद्धविराम करने के लिए गतिविधियां हो रही थी| इस वर्ष के शुरू में दोनों गुटों ने युद्धविराम मंजूर करने की बातचीत भी हो रही थी| पर, असल में युद्धविराम शुरू नही हो सका है, बल्कि येमन के हौथी बागियों ने फिर से हमलों की मात्रा बढाई दिख रही है| ईरान की हुकूमत ने हौथी बागियों को बडी मात्रा में हथियार प्रदान किए है, यह बात भी पिछले महीने से लगातार सामने आ रही है

शुक्रवार के दिन हौथी बागियों ने सौदी की ईंधन परियोजना पर एवं यान्बुबंदरगाह में हमला करने का दावा किया गया था| इस हमले के लिए बैलेस्टिक मिसाइल और समदड्रोन्स का इस्तेमाल करने की जानकारी बागियों ने दी थी| पर, सौदी ने हौथी बागियों के मिसाइल हमलें रोके जोन की बात कही थी| इसके बाद हौथीयों के हमलों का जवाब देने के लिए सौदी और मित्रदेशों ने बडी कार्रवाई करने की बात सामने आयी है|

रविवार के दिन सौदी और मित्रदेशों के लडाकू विमानों ने हौथी बागियों के कब्जे के सनाशहर पर हमलें किए| सना के फज अतन, अल अम कैम्प और अल नाहदिन क्षेत्र में स्थित अड्डों पर हवाई हमलें करने की जानकारी मित्रदेशों की सेना के प्रवक्ता तुर्की अल मलिकी ने साझा की| हवाई हमलें किए गए अड्डों पर मिसाइल एवं ड्रोन्स तैनात थे, यह भी मलिकी ने कहा है| मिसाइल और ड्रोन्स के अड्डे तबाह करते समय हौथी बागियों के लिए खडा विस्फोटकों से भरा जहाज भी तहस नहस करने की जानकारी सौदी के अफसरों ने साझा की|

येमन के हौदेदाबंदरगाह से हौथी बागियों ने विस्फोटकों से भरा जहाज सौदी की दिशा में भेजा था| पर, इससे जुडी जानकारी प्राप्त होते ही इस जहाज पर हमला करके इसे तहस नहस किया गया| ‘रेड सीसमुद्री क्षेत्र में ही इस कार्रवाई को अंजाम देने की जानकारी सौदी से प्राप्त हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.