आतंकवाद के कारण दुनियाभर में ट्रिलियन डॉलर्स का नुकसान – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ब्राझिलिया: दस वर्ष के समय में आतंकवाद की वजह से २.२५ लाख लोगों ने जान गंवाई है| आतंकवाद की वजह से कई परिवाह तबाह हुए है| इतना ही नही, तो जागतिक अर्थव्यवस्था को सीर्फ आतंकवाद के कारण करीबन एक ट्रिलियन डॉलर्स का नुकसान भुगतना पडा है, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही| ब्राजिल में शुरू ब्रिक्स परिषद में बोलते समय प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद एवं संगठीत अपराधों के विरोध में शुरू किए सहयोग का स्वागत करके आतंकवाद के कारण हो रहे बडे नुकसान का एहसास कराया|

आतंकवाद की वजह से विकसनशी देशों का विकासदर में करीबन १.५ प्रतिशत की गिरावट हुई है| आतंकवाद की वजह से केवल जान का नुकसान नही होता, बल्कि इससे संभ्रम और अनिश्‍चितता का माहौल बनता है| इस वजह से विकास, शांति और समृद्धी में बाधा निर्माण होती है, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा| आतंकवाद के साथ नशिले पदार्थों का व्यापार और संगठित अपराधों से व्यापार और उद्योग को भी बडा नुकसान होता है, इस ओर भी प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान आकर्षित किया| इसी वजह से इनके विरोध में ब्रिक्स देशों ने सहयोग शुरू किया है, यह कहकर प्रधानमंत्री मोदी ने इस सहयोग का स्वागत किया| इसी बीच ब्रिक्स की व्यासपीठ से प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के विरोध में एवं आतंकियों का समर्थन कर रहे पाकिस्तान के विरोध में आक्रामक भूमिका अपनाएंगे, यह संकेत पहले ही प्राप्त हुए थे|

कश्मीर मसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर एक व्यासपीठ पर पेश करके भारत को मुश्किलों में फंसाने का प्लैन पाकिस्तान ने बनाया है| इसपर जवाब देने के लिए पाकिस्तान की आतंकवाद को पनाह देने की निती को लक्ष्य करने की आक्रामक भूमिका भारत ने अपनाई है| पिछले कुछ महीनों से भारत ने इस विषय पर अपनाई आक्रामक विदेश नीति को कामयाबी प्राप्त हो रही है और भारत के साथ सहयोग करने के लिए रुचि रखनेवाले हर एक देश ने आतंकवाद के विरोध में भारत ने अपनाई भूमिका को समर्थन घोषित किया है| इसका दबाव पाकिस्तान पर बनता स्पष्ट दिखने लगा है| अगले दिनों में भारत को आतंकवाद के विरोध में प्राप्त हो रहे राजनयिक समर्थन का काफी बडा सामरिक लाभ भारत उठा सकता है|

इसी बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने शहरों में बन रही जल व्यवस्थापन और जल निकासी की समस्या का हल निकालने के लिए भारत काम कर रहा है, यह जानकारी दी| साथ ही ब्रिक्स के सदस्य देशों में जल से जुडे सभी विभागों के मंत्रियों की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिया| साथ ही ब्रिक्स देशों में करीबन ५०० अरब डॉलर्स व्यापार का उद्देश्य प्राप्त करना है तो इसके लिए ब्रिक्स बिझनेस कौंसिल प्लैन तय करें, यह निवेदन प्रधानमंत्री मोदी ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.