अमरीका में हुए हमले में मारे गये श्रीनिवास कुचिभोतला को हैदराबाद में अंतिम बिदाई

हैदराबाद, दि. २८: अमरीका में सिरफिरे हमलावर ने की बेधुंद गोलीबारी में मारे गये श्रीनिवास कुचिभोतला इस भारतीय अभियंता के, मंगलवार के दिन दुखभरे माहौल में अंतिम संस्कार किये गये| इस समय श्रीनिवास के पिता मधुसूदन राव ने, इसके आगे अमरिकी सरकार अमरीका में काम करनेवाले भारतीयों की सुरक्षा का ओर सही ध्यान रखेगी, ऐसी माँग करके अपनी संवेदना ज़ाहिर की| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय अभियंता की हत्या पर निषेध व्यक्त किया है| जो कुछ भी हुआ, वह बेहद दुखदायी था, ऐसी प्रतिक्रिया उन्होंने दी है|

पिछले हफ़्ते अमरीका के कन्सास शहर के एक रेस्टॉरंट में हुई वारदात में ५१ साल के एडम प्युरिटंन इस भूतपूर्व अमरिकी नौसैनिक ने, श्रीनिवास कुचिभोतला और अलोक मदासा इन भारतीय अभियंताओं समेत इयान ग्रिलोट पर गोलियाँ चलाई थीं| हमला करने से पहले प्युरिटंन ने भारतीय अभियंता को लक्ष्य करके, ‘गेट आऊट ऑफ माय कंट्री’ इन शब्दों में डाँटा होने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है| इस हमले में श्रीनिवास की मौत हुई थी| सोमवार रात उसका शव अमरीका से भारत में लाया गया|

अमरीका तथा भारत की मीडिया द्वारा, श्रीनिवास की मौत यह अमरीका में ‘हेट क्राईम’ का शिक़ार होने के दावे किये जा रहे हैं| लेकिन कन्सास पुलिस तथा अमरिकी जाँच एजन्सी ‘एफबीआय’ ने, यह गुन्हा ‘हेट क्राईम’ नहीं है, ऐसे संकेत दिये है| प्राथमिक जाँच के अनुसार, हमलावर की मानसिक और शारीरिक स्थिति बिगड़ी हुई थी ऐसा सामने आया है|

अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय अभियंता की हत्या का निषेध किया है| व्हाईट हाऊस के मीडिया सचिव सीन प्रायबस ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प का निवेदन जारी किया| उसमें, ‘हत्या की यह वारदात धक्कादायी है, इस वारदात का हम निषेध करते हैं’ ऐसा कहा गया है|
‘कन्सास में जो भी कुछ हुआ वह दुखदायी था’ ऐसी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने, विद्वेष से होनेवालीं वारदातों पर प्रकट रूप से नारा़ज़गी दर्शायी है, ऐसा प्रायबस ने कहा| भारतीय अभियंता की हत्या को लेकर, अमरीका की भूतपूर्व विदेशमंत्री और डेमोक्रॅट पार्टी की नेता हिलरी क्लिंटन ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की आलोचना की है|

इसी दौरान, भारत के विदेशमंत्रालय ने, ‘कुचिभोतला मामले में अमरीकी एजन्सियों ने तुरंत प्रतिसाद देकर उचित कारवाई की है’ ऐसा कहा है| अमरीकी एजन्सियों ने भारतीयों की सुरक्षा के मामले में सकारात्मक रवैया अपनाया है, ऐसा विदेशमंत्रालय द्वारा कहा गया है॥ भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकय्या नायडू ने भारतीय अभियंता की मौत पर नाराज़गी प्रदर्शित की| ‘दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में ऐसी वारदात नहीं होनी चाहिए’, ऐसी प्रतिक्रिया सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकय्या नायडू ने दी|

श्रीनिवास कुचिभोतला की मौत के बाद, उनकी बीवी सुनयना दुमाला और अमरीका में पढ़ाई करने वाला भाई साईकिरण भारत लौंटे हैं| श्रीनिवास की माँ पार्वतावर्धिनी ने प्रतिक्रिया देते हुए, ‘मैंने अपने बेटे को, यदि वह अमरीका में असुरक्षित महसूस कर रहा है, तो भारत वापिस आने के लिए कहा था’ ऐसा दावा किया, लेकिन वह हमेशा ‘मैं अमरीका में सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ’ ऐसा कहता था, ऐसा भी श्रीनिवास की माँ ने कहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.