कुवैत द्वारा पाकिस्तानसमेत पाच देशों के निवासियों पर ‘प्रवेशबंदी’

कुवैत सिटी, दि. २ : अमरीका द्वारा सात अरब-इस्लामी देशों के निवासियों पर घोषित की गयी ‘प्रवेशबंदी’ की जहाँ दुनियाभर से आलोचना हो रही है; वहीं, कुवैत ने भी पाँच इस्लामी देशों के निवासियों पर ‘प्रवेशबंदी’ लगा दी है| इनमें पाकिस्तान, इराक, ईरान, सीरिया और अफगानिस्तान ये देश शामिल हैं| इन देशों में फैली अस्थिरता का कारण देते हुए कुवैत की सरकार ने इस फ़ैसले का समर्थन किया|

pakistan-kuwait-आखात के एक जानेमाने अख़बार ने, कुवैत सरकार ने पाच देशों के निवासियों पर पूर्ण प्रवेशबंदी जारी की होने की जानकारी अपने संकेतस्थल पर प्रकाशित की| इन पाँचो देशों के निवासियों को कुवैत का व्हिसा नहीं मिलेगा| व्यापार और पर्यटन के लिए भी इन देशों के निवासियों को व्हिसा नहीं मिल सकता| इन देशों के निवासियों को पूरी तरह कुवैत में प्रवेश वर्जित होगा| इराक, सीरिया में पिछले कई सालों से अस्थिरता है, जिस कारण, कुवैत ने सीरिया के निवासियों पर इससे पहले ही ‘प्रवेशबंदी’ थोंपी थी|

वहीं, पिछले कई महीनों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी अस्थिरता बढ़ रही है, ऐसा कुवैती अधिकारी का कहना है| इन दोनों देशों में तालिबान तथा अन्य आतंकी संगठनों के हमले बढ़ रहे हैं| इन आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने में पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान की रक्षा एजन्सियाँ असफल साबित हो रही हैं| इन देशों में हमले करनेवाले आतंकी अन्य देशों में दाखिल हुए होने की ख़बरें भी प्रकाशित हुई हैं| इसीलिए कुवैत की सुरक्षा के लिए इन देशों के निवासियों पर प्रवेशबंदी लगाने और उन्हें व्हिसा देने से इन्कार करने की जानकारी कुवैत के अधिकारी ने दी|

इन चारों देशों की स्थिति में सुधार आने के बाद ही उन पर लगाई गई प्रवेशबंदी उठाई जाएगी| वहीं, ईरान के निवासियों पर लगाई गई प्रवेशबंदी, यह ईरान एवं कुवैत के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव का हिस्सा है, ऐसा दावा आखाती मीडिया कर रही है|

आखाती मीडिया में प्रकाशित हुई इस ख़बर को, कुवैत स्थित पाकिस्तान के राजदूत ने झुठलाया| अख़बारों में प्रकाशित हुई जानकारी के अनुसार, कुवैत की सरकारी एजन्सियों ने इस फ़ैसले के बारे में पाकिस्तानी एजन्सियों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है| इसलिए कुवैत ने पाकिस्तानी निवासियों पर ऐसे किसी भी प्रकार के प्रतिबंध नहीं लगाए हैं, यह सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाह है, ऐसा दावा पाकिस्तान के राजदूत ‘गुलाम  दस्तगिर’ ने किया|

इसी दौरान, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रवेशबंदी किए हुए देशों में फिलहाल पाकिस्तान भले ही शामिल ना हो, लेकिन भविष्य में इस देश का नाम भी संबंधित सूचि में शामिल किया जा सकता है, ऐसी चेतावनी अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.