लादेन और बगदादी से भी अधिक सुलेमानी का मारा जाना अहम – ‘सीआयए’ के भूतपूर्व प्रमुख डेव्हिड पेट्रॉस

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘कासेम सुलेमानी यही खाडी क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए ईरान ने तैयार की हुई योजना का रचिता और प्रमुख कमांडर था| इसी वजह से अल कायदा का प्रमुख ओसाम बिन लादेन या फिर आयएस का प्रमुख अबु बक्र अल बगदादी की से भी सुलेमानी का मारा जाना अधिक अहम साबित होता है, यह प्रतिक्रिया सीआयएके भूतपूर्व प्रमुख डेव्हिड पेट्रॉस ने व्यक्त की है| दशक पहले पेट्रॉस ने ही इराक में अमरिकी सेना का नेतृत्व किया था|

अमरिका के नामांकित समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान बोलते समय डेव्हिड पेट्रॉस ने कासेम सुलेमानी के विरोध में की कार्रवाई के लिए राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प का अभिनंदन किया| ‘खाडी क्षेत्र में अमरिकी हितसंबंधों के लिए खतरा साबित होनेवालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा, यही बात सुलेमानी को खतम करके अमरिका ने साबित करके दिखाई है, यह बयान पेट्रॉस ने किया|

इससे पहले अमरिका ने कभी भी सुलेमानी के विरोध में लष्करी मुहीम की योजना नही बनाई थी| अमरिका की भाषा में ही कहना होगा तो, ‘सीआयएके प्रमुख, सेंटकॉम के कमांडर या जेसॉक के प्रमुख एवं अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने ईरान के लिए नियुक्त किए हुए विशेषदूत के पद के साथ सुलेमानी की तुलना हो सकती है| इसी कारण सुलेमानी को खतम करने के निर्णय की काफी बडी अहमियत है, यह बात पेट्रॉस ने रखी|

साथ ही इसके बाद अमरिका ने ईरान के साथ बना पर तनाव कम करने के लिए राजनयिक स्तर कोशिश करनी होगी, यह सुझाव भी पेट्रॉस ने रखा है| ‘अमरिका ने मध्यस्थ के जरिए ईरान तक पहुंचने की कोशिश करनी होगी| फिलहाल परमाणु कार्यक्रम ईरान की ताकत बना है| इस मुद्दे पर समझौता करने के लिए अमरिका को ईरान से बातचीत करनी होगी| साथ ही खाडी क्षेत्र में मौजूद ईरान के आतंकी गुट, उन्हें प्रदान हो रहे मिसाइलों का मुद्दा भी अमरिका को ईरान के सामने रखना होगा, यह सुझाव सीआयएके भूतपूर्व प्रमुख ने रखा है|

इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने भी सुलेमानी की मौत पर दुःख जताने लाक कुछ भी ना होने की बात कहकर अमरिका ने किए निर्णय का समर्थन किया है| वही, सुलेमानी की हत्या होनेपर राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन को अफसोस ना होने की बात तुर्की ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.