किलर रोबोटस् कुछ ही सेकंदों में शहरें तबाह करेंगे – गुगल के भूतपूर्व इंजिनिअर का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: ‘‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स(एआई) पर आधारित किलर रोबोटस् की वजह से यकायक युद्ध की चिंगारी भडकेगी और मात्र कुछ मिनिटों में शहर के शहर तबाह होंगे| जब यह युद्ध शुरू होगा तो कोई भी बटन दबांकर किलर रोबोटस् का युद्ध बंद करना मुमकिन नही होगा, यह इशारा गुगल सर्च इंजन में पहले बतौर इंजिनिअर काम करनेवाली लौरा नोलैन ने किया है| तकनीक कितनी भी प्रगत हो, फिर भी किलर रोबोटस् पर मानव का नियंत्रण होना जरूरी है, यह दावा नोलैन ने ब्रिटिश वृत्तसंस्था से बात करते समय किया|

एआईयानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर निर्भर ड्रोन्स एवं किलर रोबोटस् विकसित करने के अमरिका के प्लैन पर नोलैन ने कडा विरोध जताया है| गुगल का इस्तीफा देने के बाद नोलैन ने किलर रोबोटस् का इस्तेमाल रोकने के लिएकैम्पेन टू स्टॉप किलर रोबोटस्(सीटीएसकेआर) इस मुहीम में शामिल हुई थी| इन किलर रोबोटस् के बारे में बोलते समय नोलैन ने स्वयंचलित ड्रोन्स के इस्तेमाल पर क्रोध व्यक्त किया|

‘‘एआईसे संचलित होनेवाले किलर रोबोटस् या ड्रोन्स का इस्तेमाल करने के लिए अमरिकी सेना कडी कोशिश कर रही है| पर इन किलर रोबोटस् की अधिक तादाद में तैनाती होने से यकायक युद्ध शुरू होगा| किलर रोबोटस् में यही संघर्ष शुरू होगा और इससे काफी बडी तबाही होगी| शहर के शहर मात्र कुछ सेकंदों में नष्ट होंगे, यह इशारा नोलैन ने ब्रिटिश वृत्तसंस्था को दी मुलाकात के दौरान दिया| किलर रोबोटस् का यह युद्ध अनियंत्रित होगा, यह कहकर नोलैन ने शेअर बाजार का दाखिल दिया|

किसी एक दिन शेअर बाजार मेंऑटोमेटेड ट्रेडिंग अल्कोरिदम्सकी वजह से निदेशांक काफी बडी गिरावट का सामना करता है| उसी तरह इन ऑटोमेटिक ड्रोन्स की वजह से शहरें भी तबाह हो सकती है| पर, शेअर बाजार की गिरावट एवं व्यवहार रोकने के लिएसर्किट ब्रेकरका विकल्प होता है| पर, किलर रोबोटस् का युद्ध शुरू होता है तो उसे रोकने के लिए वैसे किसी भी प्रकार का सर्किट ब्रेकर अपने हाथ में नहीं है, इसका एहसास नोलैन ने कराया| इसी लिए किलर रोबोटस् का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो| नही तो कुछ ही सेकंदों में शहरें तबाह करेन की क्षमता रकने वाले इन किलर रोबोटस् को रोकने के लिए आवश्यक तकनीक एवं नियंत्रण मानव के हाथ में हो, यह सुझाव नोलैन ने दिया है|

नोलैन ने इससे पहले भी इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी| मानवरहित गश्ती विमान, यानी ड्रोन्स का बढता इस्तेमाल आगे के दौर में जीवितहानी बढाएगी, यह इशारा नोलैन ने दिया था| कुछ वर्ष पहले सेना के लिएएआईपर आधारित ड्रोन तकनीक विकसित करने के लिए अमरिकी सेना नेमैव्हेन प्रोजेक्टका ऐलान किया था| इसके लिए अमरिकी सेना ने गुगल की सहायता लेने का तय किया था| पर यह प्रोजेक्ट आम लोगों के लिए खतरा होने का दावा करके नोलैन गुगल से बाहर निकली थी| गुगल के करीबन तीन हजार कर्मचारियों नेएआईपर आधारित किलर रोबोटस् के इस्तेमाल के विरोध में प्रदर्शन भी शुरू किए थे|

इसी बीच, ‘एआईअनियंत्रित है| भविष्य मेंएआईमानव की जगह लेगी, यह इशारा पहले भी अमरिका के प्रसिद्ध वैज्ञानिकरे कर्झवेलने दिया था| वही, टेस्ला कंपनी के प्रमुख एलॉन मस्क ने भी अगला महायुद्धएआईकी वजह से शुरू होगा, यह इशारा दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.