कश्मीरी जनता पाकिस्तान पर भरोसा ना करें – ‘एमक्यूएम’ के नेता अल्ताफ हुसेन

लंदन: ‘कश्मीरी जनता पाकिस्तान पर गलती से भी भरोसा ना करें’, यह निवेदन पाकिस्तान के सियाली दल ‘मुत्तेहिदा कौमी मुव्हमेंट’ (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसेन ने किया है| फिलहाल लंदन में रह रहे अल्ताफ हुसेन ने पिछले ७२ वर्षों से पाकिस्तान कश्मीरी जनता को फंसा रहा है, इस ओर ध्यान आकर्षित करके कश्मीरी जनता को सलाह दी है|

कुछ दिनों से पाकिस्तानी लष्करी अधिकारी कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर कश्मीरी जनता को आजादी देने के वक्तव्य कर रहा है| अल्ताफ हुसेन ने ऐसे वक्तव्यों पर कडी आलोचना की है| पाकिस्तान कश्मीरी जनता को आजादी देने की बात कर रहा है और इसके लिए पाकिस्तान की सेना हम आपके साथ होने की बात कश्मीरी जनता को कह रही है| लेकिन, पाकिस्तान जो बोलता है, वह कभी भी नही करता, इन शब्दों में अल्ताफ हुसेन ने पाकिस्तान की पोलखोल की है|

पाकिस्तान की विदेश निती संबंधी हमें अच्छी जानकारी है| कश्मीरी जनता के लिए हम अच्छा कर रहे है, यह दिखाने की कोशिश में पाकिस्तान की सरकार है| साथ ही कश्मीरी जनता का समर्थन पाने के लिए हमने एक समिती गठित की है| लेकिन, इस समिती का अध्यक्ष कश्मीरी मुद्दे के साथ दुनियाभर में घुम रहा है| इतना नही ही, बल्कि संयुक्त राष्ट्रसंघ में कश्मीर प्रश्‍न उपस्थित करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने विशेष सदस्यों की नियुक्ती की है और इस प्रश्‍न के लिए उन्होंने अरबों डॉलर्स खर्च किए है| लेकिन, पाकिस्तान को आजतक कश्मीर प्रश्‍न का हल निकालना मुमकिन नही हुआ है, इन शब्दों में कश्मीरी जनता को उन्होंने सतर्क किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.