‘कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा’ : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष झरदारी ने हाँकी डींगे

कराची, दि. २४:  लगभग डेढ़ साल बाद पाकिस्तान में दाखिल हुए पूर्व राष्ट्राध्यक्ष असिफ अली झरदारी ने, कश्मीर का मसला उपस्थित करते हुए अपनी राजनीति की नये सिरे से शुरुआत की| पाकिस्तान का ध्वज कश्मीर की स्वतंत्रता का प्रतीक साबित होता है, ऐसा दावा झरदारी ने किया| ‘जल्द ही कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा’ ऐसा विश्वास झरदारी ने व्यक्त किया|

कश्मीरझरदारी पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान में नहीं थे| भ्रष्टाचार और अवैध तरीके से कमायी संपत्ति के मामले में झरदारी की जाँच शुरू हुई थी| पाकिस्तानी सेना ने झरदारी पर कार्रवाई करने के लिए विशेष अगुआई की थी, ऐसा कहा जाता था| इसी कारण झरदारी ने देश छोड़ने का फ़ैसला लिया था| लेकिन झरदारी अब पाकिस्तान में वापस आये हैं और उन्होंने अपनी राजनीति नये सिरे से शुरू करने के संकेत दिए हैं| अपनी पहली ही सभा में ‘कश्मीर’ मसले का ज़िक्र करते हुए झरदारी ने, ‘जल्द ही कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा’ ऐसा दावा किया| साथ ही, ‘पाकिस्तान का ध्वज कश्मीर की स्वतंत्रता का प्रतीक साबित होता है’ ऐसा बताते हुए झरदारी ने पाकिस्तानी लोगों को खुश करने की कोशिश की|

कुछ ही समय पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने भी, ‘कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा’ ऐसे कहा था| इससे पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर (पीओके) समेत जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तानपरस्त अलगाववादी नेता भी नाराज़ हुए थे| ‘हमें पाकिस्तान में विलीन नहीं होना है, बल्कि स्वतंत्र होना है| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ऐसे बयान कर हमें दिक्कत में ना डालें’ ऐसी माँग जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने की थी| वहीं, पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने भी, शरीफ का यह दावा कश्मीर संदर्भ में रहनेवाली पाकिस्तान की भूमिका से असंगत है, इस बात पर ग़ौर फरमाया था|

अपने भविष्य का फैसला कश्मीरी जनता ही करें, ऐसी पाकिस्तान की आज तक की नीति रही है| लेकिन ‘कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा’ ऐसा कहते हुए शरीफ ने पाकिस्तान के समर्थन में रहनेवाले कश्मीरी लोगों को नाराज़ कर दिया, ऐसी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी| साथ ही, अपने राजकीय फ़ायदे के लिए कश्मीर जैसे संवेदनशील मसलें का इस्तेमाल मत करें, ऐसा आवाहन इन विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री शरीफ को किया था| अठारह महीने के बाद पाकिस्तान में वापस लौटे पूर्व राष्ट्राध्यक्ष झरदारी ने भी, कश्मीर के संदर्भ में बेतुका बयान करते हुए, पाकिस्तान की राजनीति का स्तर अब भी उतना ही घटिया है, यह दिखा दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.