दक्षिण पूर्वी एशिया में ‘आयएस’ का प्रसार रोकने के लिए तीन देशों का संयुक्त अभियान

जाकार्ता, दि. २०: फिलिपाईन्स के ‘मारावी’ शहर में ‘आयएस’ संबंधित आतंकवादी गुटों के खिलाफ़ की गयी कार्रवाई की पृष्ठभूमि पर, दक्षिण पूर्वी एशिया के तीन देशों ने ‘आयएस’ के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया है| सोमवार के दिन इंडोनेशिया के ‘ताराकन सी’ में इस अभियान का पहला चरण शुरू हुआ होकर, इसके लिए इंडोनेशिया समेत मलेशिया और फिलिपाईन्स के रक्षामंत्री मौजूद थे| नये अभियान के अंतर्गत, तीन देशों के सागरी क्षेत्र में हेलिकॉप्टर्स, निगरानी विमान और युद्धपोत संयुक्त गश्त करनेवाले हैं|

दक्षिण पूर्वी एशिया में पिछले कई सालों में ‘अल कायदा’ और ‘आयएस’ जैसे आतंकी संगठनों ने अपना विस्तार बढ़ाना शुरू किया है| दक्षिण पूर्वी एशिया में सक्रिय रहे ‘अबु सय्यफ’, ‘जेमाह इस्लामिया’ ‘मोरो नॅशनल लिबरेशन फ्रंट’ के चरमपंथी और आतंकवादी गुटों ने ‘आयएस’ जैसे आतंकी संगठनों के साथ संबंध स्थापित किये हैं| इसी कारण इस इलाके में ‘आयएस’ की ताकत बढ़ रही होकर, सीरिया और ईराक की जंग में आग्नेय एशिया के कई आतंकवादी शामिल थे, ऐसे सामने आया था|

पिछले सालभर में ‘आयएस’ को ईराक समेत सीरिया में भी बडा झटका लगा होकर, इस आतंकी संगठन के कई सदस्य उनके देश वापस जाते हुए दिखायी दे रहे हैं| ये अपने देश में वापस लौटनेवाले आतंकवादी स्थानिक गुटों की मदद से बड़ी मात्रा में हमले कर सकते हैं, ऐसा डर दक्षिण पूर्वी एशिया के रक्षाविषयक तज्ज्ञ, विशेषज्ज्ञ और अधिकारियों ने जताया है| फिलिपाईन्स के ‘मारावी’ शहर में शुरू रहा यह संघर्ष और मलेशिया और इंडोनेशिया में किये गये आतंकी हमलें, यह इसीका हिस्सा माना जाता है|

दो सप्ताह पहले सिंगापूर में हुई ‘शांग्रि-ला’ परिषद में मौजूद लीडर्स और अधिकारियों ने, फिलिपाईन्स के मारावी के वाक़ये दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के लिए ‘चेतावनी’ है, ऐसे चेताया था| इस पृष्ठभूमि पर, दक्षिण पूर्वी एशिया के तीन अग्रणी देशों का ‘आयएस’ के खिलाफ आतंकवादी अभियान के लिए एकत्रित आना महत्त्वपूर्ण साबित हुआ है| सोमवार के दिन इंडोनेशिया के ‘नॉर्थ कालिमंतन’ इलाके में हुए समारोह के लिए इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलिपाईन्स समेत ब्रुनेई और सिंगापूर के रक्षामंत्री भी मौजूद थे|

‘आसियन की मध्यवर्ती संकल्पना और आपसी भरोसे के अनुसार इस क्षेत्र के स्थैर्य के लिए सभी सदस्य देश वचनबद्ध है| इस क्षेत्र के आतंकवाद, समुद्री डाकू, अपहत और अन्य संघटित गुनाहगारी के विस्तार पर रोक लगाने के लिए संयुक्त गश्त अभियान शुरू किया गया है’, इन बयानों में इंडोनेशिया की सेना ने नयी मुहिम की जानकारी दी| नयी संयुक्त मुहिम को ‘द ट्रायलॅटरल मेरिटाईम पेट्रोल इंडोमाल्फि’ यह नाम दिया गया है|

नये अभियान के लिए तीनो देशों में अलग से ‘मेरिटाईम कमांड सेंटर्स’ स्थापन किये गये हैं| इंडोनेशिया में ‘ताराकन’, मलेशिया में ‘तवाऊ’ और फिलिपाईन्स में ‘बोंगाओ’ में ये सेंटर्स कार्यन्वित होनेवाले हैं| संयुक्त मुहिम धीवर के जाल की तरह कार्यरत होनेवाली होकर, तीनों देशों के त्रिकोण में होनेवालीं सभी गतिविधियों पर ध्यान रखा जायेगा, इन बयानों में इंडोनेशिया के सेनाप्रमुख ने संयुक्त मुहिम की व्याप्ति स्पष्ट कर दी|

फिलिपाईन्स में ‘आयएस’ के १२०० आतंकवादी सक्रिय हैं, ऐसा कहते हुए, इंडोनेशिया में ‘आयएस’ के ‘स्लीपर सेल्स’ भी हैं, ऐसी कबुली स्थानिक अधिकारियों ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.