जम्मू-कश्मीर की मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर

श्रीनगर/नई दिल्ली, दि. ११ (वृत्तसंस्था)- जम्मू-कश्मीर में चल रही हिंसा का फ़ायदा उठाकर घातपात की कोशिश करनेवाले आतंकवादियों की कोशिश सेना ने विफल की है| चार स्थानों पर हुई मुठभेड़ में सेना ने क़रीबन छह आतंकवादियों को ढेर किया| इनमें से तीन मुठभेड़ें नियंत्रण रेखा पर हुई हैं| दूसरी मुठभेड़ में पुलीस जवान शहीद हुए| इसके अलावा सांबा सेक्टर में तीन आतंकवादियों को गिरफ़्तार की जाने की ख़बर है|

जम्मू-कश्मीरपिछले तीन दिनों से खुफ़िया एजन्सी आतंकवादियों के साज़िशों के संदर्भ में सूचनाएँ दे रही है| जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने से अधिक समय हिंसक प्रदर्शन शुरू हैं| कई इलाक़ों में अभी तक तनाव जारी है| इससे रक्षा दलों पर का बोझ बढ़ रहा है| यहाँ की परिस्थिति क़ाबू में लाने के लिए कोशिश हो रही है और उसी समय, आतंकवादियों ने अस्थिरता का फ़ायदा उठाकर अपनी गतिविधियाँ बढ़ायी थीं| इनमें पत्थर फ़ेंकनेवाले पत्थरबाज़, प्रदर्शनकर्ता और आतंकवादी मिलजुलकर समन्वय से काम कर रहे हैं, यह सामने आया है|

रविवार के दिन जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर तीन जगह आतंकवादियों ने घुसपैंठ करने की कोशिश की| तंगधर, गुरेझ और नौगाम की नियंत्रणरेखा पर से घुसपैंठ करनेवाले आतंकवादियों को सेना के जवान ने वहीं पर रोक दिया और इसके बाद ज़ोर से मुठभेड़ शुरू हुई| तीन जगहों पर शुरू रही मुठभेड़ में से नौगाम के संघर्ष में, चार आतंकवादियों को ख़त्म करने में सफलता मिली| पुंछ ज़िले में हुई मुठभेड़ में पुलीस दल का जवान शहीद हुआ और एक पुलीसकर्मी घायल होने की खबर है|

पुंछ में सरकारी कार्यालय की इमारत में आतंकवादी छिपकर बैठे थे| इनमे से दो आतंकवादियों को पुलीस ने ख़त्म कर दिया| लेकिन अब भी मुठभेड़ शुरू है, इसकी जानकारी रक्षादल से मिली है| इस मुठभेड़ के शुरू रहते ही, प्रदशर्नकर्ता ने २४ जगहों पर पथराव किया होने की ख़बर है| इनमें सीआरपीएफ के १९ जवान घायल हुए हैं और ३० प्रदर्शनकर्ता भी घायल हुए होने की ख़बर है|

केंद्रीय गृहमंत्री अमरीका और रशिया को भेट देंगे
भारत के गृहमंत्री अमरीका और रशिया दौरे में पाकिस्तान-पुरस्कृत आतंकवाद का मुद्दा पेश करेंगे

नयी दिल्ली, दि. ११ (वृत्तसंस्था) – भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंग अगले सप्ताह रशिया और अमरीका की यात्रा करेंगे| दोनो देशों के इस दौरे में आतंकवादविरोधी सहयोग के मुद्दे पर बातचीत होगी| गृहमंत्री राजनाथ सिंग इस दौरे में, पाकिस्तान-पुरस्कृत आतंकवाद का मुद्दा आक्रामकता से पेश करेंगे, यह जानकारी सूत्रों ने दी|

राजनाथ सिंग १८ सितंबर को पाँच दिन की रशिया यात्रा पर जानेवाले हैं| इस यात्रा में वे रशिया के अंतर्गत रक्षामंत्री व्लादिमिर कोलोकोस्तेव्ह से मुलाक़ात करेंगे| इस भेंट में, दोनो देशों के बीच आतंकवादविरोधी सहयोग, ‘आयएस’ का बढ़ता ख़तरा और इसीके साथ पड़ोसी देश से जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद को मिलनेवाला समर्थन इन मुद्दों पर बातचीत होगी|

रशिया की यात्रा के बाद २६ सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमरीका यात्रा पर जानेवाले हैं| अमरीका यात्रा में राजनाथ सिंग, ‘इंडो-युएस होमलॅन्ड सिक्युरिटी डायलॉग’ में शामिल होनेवाले हैं| इस दौरान वे अमरीका के ‘होमलॅन्ड सिक्युरिटी’ के प्रमुख जेह चार्ल्स जॉन्सन से मुलाक़ात करेंगे| इस दौरे में, पाकिस्तान से आतंकवाद को मिल रहे समर्थन का मुद्दा ज़रूर पेश किया जायेगा, यह जानकारी गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने दी है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.