जापान ने उइगरों से संबंधित खुफिया जानकारी अमरीका और ब्रिटेन को प्रदान करने का दावा

japan-us-britainटोकियो – उइगरवंशियों पर चीन कर रहे अत्याचारों की गोपनीय जानकारी जापान ने अमरीका और ब्रिटेन की यंत्रणाओं को प्रदान की थी, यह दावा सूत्रों ने किया है। इस जानकारी के आधार पर ही अमरीका और ब्रिटेन ने उइगरवंशियों के मुद्दे पर चीन के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपनाई है, यह बयान भी सूत्रों ने किया है। अमरीका और ब्रिटेन के समावेश वाले ‘फाईव आईज्‌ अलायन्स’ के गठबंधन में जापान का समावेश करें, इसके लिए बीते कुछ वर्षों से गतिविधियां जारी हैं। इस पृष्ठभूमि पर यह समाचार सामने आना ध्यान आकर्षित करता है। गुप्तचर यंत्रणाओं के गुट के तौर पर जाने जा रहे ‘फाईव आईज्‌ अलायन्स’ में ऑस्ट्रेलिया समेत अमरीका, कनाड़ा, ब्रिटेन और न्यूझीलैण्ड का समावेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.