इटली दो लाख शरणार्थियों को यूरोपीय महासंघ का ‘वीसा’ देने वाली है- इटली के उप विदेशमंत्री की धमकी

रोम, दि. १८: इटली के शरणार्थियों की समस्या दिन प्रति दिन बढती ही जा रही है|इटली में शरणार्थियों के लिए निर्माण किए गए केन्द्रों में, शरणार्थियों की संख्या दो लाख तक पहुंची है और इनको यूरोपीय महासंघ का ‘वीसा’ देने की धमकी इटली ने दी है|‘इयु वीसा’ मिलने के बाद यह शरणार्थियों को यूरोप के किसी भी देश में प्रवेश मिल सकता है|इस वजह से इस धमकी पर सदस्य देशों से तीव्र प्रतिक्रिया आने के संकेत मिल रहे हैं|इसी दौरान इटली के कुछ शहरों ने सरकार जबरदस्ती से शरणार्थियों के लिए व्यवस्था करने के लिए दबाव डाल रही है और इस विरोध में आन्दोलन करने का इशारा भी शहरों ने दिया है|

पिछले कुछ महीनों से इटली में शरणार्थियों की संख्या नियमित रूप से बढ़ रही है|इस साल पहले सात महीनों में ही इटली में शरणार्थियों की संख्या लगभग ८६ हजार से ऊपर पहुंची है|दिन प्रति दिन शरणार्थियों की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है|इटली ने यूरोपीय महासंघ और अन्य यूरोपीय देशों से शरणार्थियों का स्वीकार करने की गुजारिश की थी, लेकिन उसे प्रतिसाद नहीं मिला है|इस गुजारिश को नजर अंदाज किए जाने की वजह से इटली ने शरणार्थियों के जहाजों को,अपने बंदरगाह में खड़े करने न देने का इशारा भी कुछ हफ़्तों पहले दिया था|

इटली के इस इशारे को भी नजर अंदाज कर के शरणार्थियों की पूरी जिम्मेदारी इटली पर डाली गई है|इन शरणार्थियों में आर्थिक फायदे के लिए आने वालों की संख्या ज्यादा है|इन शरणार्थियों की व्यवस्था करना इटली के लिए ना मुमकिन हो गया है|

इस पृष्ठभूमि पर शरणार्थियों का भार कम करने के लिए, शरणार्थियों को ‘इयु वीसा’ देने का प्रस्ताव इटली के उप विदेश मंत्री ने रखा है|शरणार्थियों को वीसा देने के मुद्दे पर चर्चा चल रही है, इसकी जानकारी भी उप विदेश मंत्री मारिओ गिरो ने दी है|इस जानकारी की सत्तारूढ़ पार्टी के सिनेटर्स ने भी पुष्टि की है| इसके लिए यूरोपीय महासंघ के प्रावधानों का इस्तेमाल किया जाने वाला है|इस प्रावधान के अनुसार, सदस्य देश शरणार्थियों को उचित सहायता की आपूर्ति करने के लिए ‘वीसा’ दे सकता है|

मूल वीसा की मर्यादा एक साल की है, जिसमें और एक साल बढाया जा सकता है|इटली ने शरणार्थियों को वीसा दिया, तो शरणार्थी यूरोपीय महासंघ के किसी भी सदस्य देश में दो साल तक वास्तव्य कर सकते हैं|इटली के सूत्रों ने जानकारी दी है कि, महासंघ के सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी न दी, तो इटली अपने कानून का इस्तेमाल करके अस्थायी वीसा दे सकता है|महासंघ को इटली पर सिर्फ शरणार्थियों की देखभाल की  जिम्मेदारी लाद्नी है और इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते, ऐसा इशारा भी उप विदेश मंत्री मारिओ गिरो ने दिया है|

इटली शरणार्थियों के मुद्दे को लेकर महासंघ के साथ संघर्ष करने की तैयारी में है, साथ ही इटली के अंतर्गत स्तर पर भी शरणार्थियों के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है|इटली के सिसिली प्रान्त के कुछ मेयर्स ने सरकार पर जबरदस्ती से शरणार्थियों की जिम्मेदारी सौंपने का आरोप लगाया है|सिसिली प्रान्त के ‘कैसल उम्बर्तो’ शहर के मेयर ने इस जबरदस्ती के खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाई है, साथ ही देशव्यापी आन्दोलन करने की धमकी भी है|इस धमकी को विविध शहरों से समर्थन भी मिल रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.