इस्रायली प्रधानमंत्री भागने का अभ्यास शुरू करें – ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारी की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेहरान – जागतिक व्यासपीठ से ईरान के विरोध में भड़काऊ बयान देनेवाले इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू को जल्द ही अपना देश छोड़कर भागना होगा| नेत्यान्याहू भूमध्य समुद्र में तैरने का अभ्यास शुरू करें, ऐसी चेतावनी ईरान के रिव्होल्यूशनरी गार्डस् के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी ने दी है| इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में ईरान के विरोध में की वजह से यह प्रतिक्रिया आ रही है|

संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने ईरान का छुपा परमाणु कार्यक्रम एवं परमाणु साहित्य के भंडार के फोटोग्राफ्स दुनिया के सामने प्रस्तुत किए थे| साथ ही ईरान के समर्थक होनेवाले हिज्बुल्लाह इस आतंकवादी संघटना ने लेबनॉन की राजधानी बैेरूत में ४ जगहों पर मिसाइल का भंडार छुपाने का आरोप भी नेत्यान्याहू ने किया था| ईरान, सीरिया, लेबनॉन, येमेन में अपने हितसंबंधों के साथ अस्थिरता निर्माण करने का आरोप इस्रायल के प्रधानमंत्री ने किया था|

प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किए इन आरोपों की ईरान के अग्रणी के सेना पथक के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सलामी ने आलोचना की है| हिज्बुल्लाह के पास फिलहाल डेढ़ लाख रॉकेट होने की जानकारी सलामी ने दी है| भविष्य में इस्रायल ने लेबनॉन पर हमले किए तो हिज्बुल्लाह के रॉकेट हमलों से इस्रायल परास्त होगा ऐसा दावा ब्रिगेडियर जनरल सलामी ने किया है|

इस्रायल को परास्त करने के लिए ईरान की आवश्यकता नहीं है| लेबनॉन में हिजबुल्लाह के जवान इस्रायल पर मात कर सकते है| इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू को अब भूमध्य समुद्र में तैरने का अभ्यास करें, क्योंकि भूमध्य समुद्र के सिवाय अन्य किसी भी मार्ग से नेत्यान्याहू को भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, ऐसी चेतावनी सलामी ने दी है|

साथ ही सीरिया के संघर्ष में ईरान हिज्बुल्लाह तथा ईरान से संबंधित संगठनों के तैनाती का ब्रिगेडियर जनरल सलामी ने स्वागत किया है| ईरान एवं ईरान समर्थक जवानों की सीरिया में तैनाती यह गिनी-चुनी होने की बात सलामी ने कही है| सीरिया में अस्साद सल्तनत उठाने का अमरिका और इस्रायल का षड्यंत्र उधेडा जाने की वजह से यह देश ईरान पर आरोप कर रहे है, ऐसा सलामी ने कहा है| पर अमरिका के आरोप, तथा इस्रायल के सीरिया में हमलो की वजह से ईरान के सीरिया में तैनाती पर परिणाम ना होने की घोषणा सलामी ने की है|

इससे पहले भी ब्रिगेडियर जनरल सलामी ने इस्रायल के प्रमुख शहरों पर मिसाइल हमले करने की धमकी दी थी| यह प्रमुख शहर ईरान के मिसाइलों के निशाने पर है और इन मिसाइलों के ट्रिगर पर ईरान ने हाथ रखा है, ऐसी धमकी भी सलामी ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.