सीरिया में ईरान के ‘कुदस् फोर्सेस’ पर इस्रायल ने किए हवाई हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: ईरान के ‘कुदस् फोर्स’ ने सीरिया में बनाए लष्करी अड्डे पर इस्रायल ने तेज हवाई हमलें किए है| शनिवार रात किए इन हवाई हमलों की जानकारी देते समय इस्रायली सेना ने इन हमलों के बाद अपने देश पर ड्रोन हमलें करने की साजिश नाकाम की गई है, यह ऐलान किया| ईरान और हिजबुल्लाह के आतंकी किसी भी क्षण इस्रायल पर इन ड्रोन की सहायता से हमलें करने की संभावना थी, यह दावा इस्रायली सेना ने किया है| इस्रायली प्रधानमंत्री ने इन हमलों का स्वागत किया है|

इस्रायल की सेना ने रविवार के दिन सीरिया में किए इन हमलों की जानकारी दी| ईरानी सेना के ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ में सबसे प्रभावी दल समझे जानेवाले ‘कुदस् फोर्सेस’ ने सीरिया की राजधानी दमास्कस के निकट अड्डा बनाया है| ईरान के जनरल कासेम सुलेमानी के नेतृत्व में काम कर रहे इस दल ने हिजबुल्लाह और ईरान से जुडी आतंकी संगठनों की सहायता से इस्रायल पर हमलें करने की भयंकर साजिश की थी, यह दावा इस्रायली सेना ने किया है|

कुछ घंटों में विस्फोटकों से भर आत्मघाती ड्रोन्स का इस्तेमाल करके इस्रायल पर भीषण हमलें करने के लिए कुदस् फोर्सेस और आतंकी संगठन तैयार हुई थी| सीरिया में बने अड्डे पर ईरान के यह ड्रोन हमले के लिए तैयार रखे गए थे| इसकी जानकारी प्राप्त होते ही शनिवार रात देर से हवाई हमलें करके आत्मघाती ड्रोन्स का यह अड्डा तबाह किया गया है, ऐसी जानकारी इस्रायली सेना ने दी| इस हमले में ईरान का एक सैनिक और हिजबुल्लाह के दो आतंकी मारे गए है, यह भी कहा गया|

इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने इस कार्रवाई के लिए अपनी सेना का अभिनंदन किया है| ‘जो भी कोई इस्रायल को खतम करने की बात करेगा, उसे पहले खतम करें’, यह संदेशा नेत्यान्याहू ने इस्रायली सेना को दिया है| ईरान की आक्रामकता को प्रत्युत्तर देने के लिए इस्रायल की सेना हर स्तर पर काम कर रही है, ऐसा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने कहा| लेकिन, ईरान ने इस्रायल के इन हमलों के विषय में किए दावे झुठ होने की बात कही है|

‘इस्रायल पक्का झुठ कह रहा है| इस्रायल और अमरिका भी ईरान के लष्करी अड्डों पर हमलें करने की क्षमता नही रखती| यह दोनों देश ईरान का कुछ भी बिगाड नही सकते’, यह दावा रिव्होल्युशनरी गार्डस् के कमांडर मेजर जनरल मोहसेन रेझाई ने किया है| इसी बीच सीरिया में ईरान के सैनिक बतौर सलाहकार के भूमिका में है, ऐसा मेजर जनरल रेझाई ने कहा| लेकिन, उससे पहले हुए हमलों का संदर्भ देकर सीरिया और इराक पर हमलें करके इस्रायल और अमरिका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का भंग किया है, यह आरोप रेझाई ने रखा| साथ ही इन हमलों को जवाब मिलेगा, यह इशारा भी मेजर जनरल रेझाई ने दिया|

ईरान ने इन हमलों के दावे ठुकराए है, फिर भी सीरियन सेनाने इस्रायल ने दमास्कस के निकट हमलें किए है, यह बात स्वीकारी है| सीरिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायल के हमलें नाकाम करने का दावा भी सीरिया ने किया| लेकिन, शनिवार रात को हुए इन हमलों के बाद दमास्कस के निकट बने लष्करी अड्डे पर विस्फोट के बाद आग की बडी ज्वाला उठती दिखाई देने की जानकारी स्थानिय लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी| इस वजह से फिर एक बार सीरिया और ईरान लष्करी अड्डों पर हुए हमलों की जानकारी छिपाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है|

इसी बीच सीरिया में हुए हमलों के बाद इस्रायल ने अपने सैनिकों के लिए हाय अलर्ट जारी किया है| साथ ही सीरिया-लेबनान सीमा के निकट हवाई सुरक्षा यंत्रणा कार्यान्वित करके इस्रायल ने संभावित हमलों को जवाब देने की तैयारी रखी है|

लेबेनान में इस्रायल के दो ड्रोन्स गिरे

बैरूत: सीरिया के दमास्कास के निकट हुए हवाई हमलों को कुछ घंटे नही होते है, तभी रविवार की सुबह लेबनान में इस्रायल के दो ड्रोन्स गिरें| इस घटना के बाद लेबनीज सेना और हिजबुल्लाह के आतंकियों ने इस जगह का नियंत्रण प्राप्त किया| इस्रायल ने ड्रोन्स से घुसपैठ करके लेबनान की सार्वभूमता का भंग किया है, यह आलोचना लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरिरी ने की है|

राजधानी बैरूत से सफर करते समय हिजबुल्लाह के इमारत पर एक ड्रोन गिरा| वही, दुसरा ड्रोन भी कब्जें में किया है, यह ऐलान हिजबुल्लाह ने किया है| इस घटना में जान का नुकसान नही हुआ है| इससे पहले भी हिजबुल्लाह ने इस्रायल के ड्रोन गिराने का दावा किया था| लेबनीज प्रधानमंत्री हरिरी ने इस्रायल पर बडी आलोचना की थी| इसके अलावा अन्य देश में ड्रोन्स भेजकर इस्रायल क्षेत्र में अस्थिरता और तनाव बढा रहा है, यह आरोप भी हरिरी ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.