गाजा से हुए राकेट हमलों के बाद इस्रायल ने दिया करारा जवाब देने का इशारा

Third World Warतेल अवीव: इस्रायल की लष्करी कार्रवाई के बाद भी गाजापट्टीसे हो रहे हमलें जारी है| सोमवार की सुबह गाजासे इस्रायल की आर्थिक राजधानी तेल अवीव पर हुए राकेट हमलों में सात लोग जख्मी हुए| इनमें दो बच्चों का समावेश है| इस्रायल में इन हमलों की भारी गूंज उठी है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू अपनी अमरिका यात्रा बीच में ही छोडकर स्वदेश लौट रहे है| इस्रायली नागरिकों पर हमलें कर रहे आतंकियों को जोरदार जवाब मिलेगा, यह चेतावनी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने दी है|

सोमवार की सुबह तेल अवीव शहर पर राकेट हमले की सूचना देने वालें सायरन का आवाज सुनाई दिया| तेल अवीव के ‘शॅरोन’ इलाके के एक घर पर राकेट गिरने से सात लोग जख्मी हुए| इस्रायल की सुरक्षा यंत्रणा ने समय पर कार्रवाई करके जीवित और वित्तहानी ना होने का ध्यान रखा| इस हमलें की जिम्मेदारी गाजा की किसी भी संगठन ने स्वीकारी नही है| लेकिन, इस्रायल के लष्कर ने गाजा में हमास के लौंचपॅड से यह हमला होने का दावा किया है|

गाजा, राकेट हमलों, बाद, इस्रायल, दिया, करारा जवाब, इशारा, तेल अवीवइस हमले पर इस्रायल में सभी स्तरों से कडी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और गाजा में हमास एवं अन्य आतंकी संगठनों को एक ही बार हमेशा के लिए ठिकाने लगाने की मांग हो रही है| इस्रायली लष्कर ने भी गाजा सीमा पर पहले से तैनात सैनिक, टैंक और लष्करी गाडीयों की संख्या में बढोतरी की है| ऐसे में अमरिका की यात्रा कर रहे इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने यह एक कायराना हमला होने की बात कहकर इस्रायल ऐसे हमले को करारा जवाब देगा, यह ऐलान किया|

गाजा की आतंकी संगठनों पर कार्रवाई को लेकर रक्षादल प्रमुख और गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख के साथ बातचीत करने की जानकारी भी नेत्यान्याहू इन्होंने दी|सोमवार के दिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनसे भेंट करके प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इस्रायल वापिस लौटने के लिए रवाना हो रहे है| इस्रायली प्रधानमंत्री तीन दिन की अमरिका यात्रा कर रहे थे| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनके साथ गोलान पहाडियों की सार्वभौमता का मुद्दा एवं ईरान ऐसे दो अहम मुद्दों पर बातचीत करने की जानकारी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने दी थी| साथ ही ‘अमरिकन इस्रायल पब्लिक अफेअर्स कमिटी’ (एपेक) की बैठक में भी इस्रायली प्रधानमंत्री संबोधित करने की तैयारी में थे| लेकिन, यह बैठक छोडकर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इस्रायल लौटने के लिए रवाना हो रहे है|

इस दौरान, गाजा के आतंकी संगठनों ने इस्रायल पर हमलें करना बंद नही किया तो गाजा में भीषण कार्रवाई करने की धमकी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने कुछ ही दिन पहले दी थी| यह कार्रवाई करते समय इस्रायल में होने वाले चुनाव का भी विचार ना करने का इशारा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू इन्होंने दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.