इस्रायल ने लक्ष्य बनाया सीरिया का ‘टी-४’ कार्यान्वित

इस्रायल की गोलान पहाड़ियों की हवाई सीमा में घुसपैठ करने वाले सीरियन लड़ाकू विमान ने सीरिया के ‘टी-४’ हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, ऐसा दावा इस्रायली सेना ने किया है|

ईरान के ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड्स’ के कब्जेवाले इस हवाई अड्डे पर इस्रायल ने पिछले पॉंच महीनों में दो बार हमले किए थे| मंगलवार को इस हवाई अड्डे से विमान ने उड़ान भरने की वजह से यह अड्डा फिरसे कार्यान्वित होने का दावा इस्रायली सेना कर रही है|

इस्रायल, लक्ष्य बनाया, सीरिया, टी-४ कार्यान्वित, गोलान पहाड़िय, ईरानअस्साद राजवट के साथ सीरिया के संघर्ष में उतरे ईरान ने ‘टी-४’ इस हवाई अड्डे पर अपना डेरा जमाया है| इस हवाई अड्डे पर ईरान के लड़ाकू विमान और ड्रोन्स तैनात होने का दावा किया जाता है| इसके पहले फ़रवरी और अप्रैल महीने में इस्रायल ने इस हवाई अड्डे पर हमला किया था| उसके बाद इस अड्डे पर रशियन बनावट का सीरियन लड़ाकू विमान तैनात होने की बात मंगलवार के हमले के बाद स्पष्ट हुई है|

दौरान, सीरिया में गृहयुद्ध भडकने के बाद से इस्रायल ने दूसरी बार रशियन बनावट का विमान भेदा है| इसके पहले सन २०१४ में गोलान सीमा के पास मंडराने वाले रशियन बनावट का सीरिया लष्कर का ‘सुखोई-२४’ विमान इस्रायल ने गिराया था| इस्रायल की इस कार्रवाई की रशिया ने जोरदार आलोचना की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.