ट्रम्प अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष होने के बाद इस्रायल का आक्रामक फैसला; पूर्व जेरूसलेम में नये घरों के निर्माण के लिए मंज़ुरी

जेरूसलेम, दि. २२: इस्रायल जेरुसलेम और वेस्ट बँक की बस्तियों का निर्माण जल्द ही बंद करें, ऐसी माँग पश्‍चिमी और अरब खाडी देशों से हो रही है| लेकिन फिर भी इस्रायल ने, पूर्व जेरूसलेम में लगभग ५६६ नये घरों के निर्माण को मंज़ुरी दी है| पिछले सप्ताह में पॅरिस में संपन्न हुई बैठक में, इस्रायल के खिलाफ़ पारित हुए प्रस्ताव के बाद इस्रायल ने यह आक्रामक फ़ैसला किया है|

इस्रायल ने पूर्व जेरूसलेम में नये निर्माण की घोषणा

पूर्व जेरूसलेम के ‘म्युन्सिपल’ ने ज्यू निर्वासितों के लिए बस्तियों के निर्माण की इजाज़त दी है| यह निर्माण जल्द ही शुरू होगा, ऐसा दावा किया जाता है| पिछले कई महीनों से पूर्व जेरूसलेम में निर्वासितों के लिए गृहनिर्माण के संदर्भ में इस्रायली यंत्रणा घोषणा करनेवाली थी|लेकिन अमरीका के तत्कालीन ओबामा प्रशासन ने इस्रायल को यह फ़ैसला करने से रोका था|

इस्रायल के इस निर्माण के कारण पॅलेस्टाईन के साथ चल रही शांतिवार्ता टूट सकती है| साथ ही, खाड़ी देशों में तनाव बढ़ जायेगा, ऐसी चिंता अमरीका की पहले की सरकार द्वारा जतायी जाती थी| पिछले सप्ताह, पॅरिस में संपन्न हुई आंतर्राष्ट्रीय बैठक में, इस्रायल को इस संदर्भ में चेतावनी दी गयी थी| इस्रायल पॅलेस्टाईन के साथ शांतिवार्ता के लिए कोशिश करें और पूर्व जेरूसलेम तथा वेस्टबँक में बस्तियों के अनधिकृत निर्माण पर रोक लगा दें, ऐसी सूचना इस बैठक में की गयी थी|

लेकिन, इस्रायल ने पॅरिस बैठक के फ़ैसले को कुछ ख़ास महत्त्व नहीं दिया| अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता की कमान हाथ में लेने के बाद कुछ ही घंटो में इस्रायल ने पूर्व जेरूसलेम में नये निर्माण की घोषणा की| आगे चलकर इस्रायल अधिक से अधिक आक्रामक नीति अपनायेगा, ऐसे चिन्ह दिखायी दे रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.