गाजापर लगे प्रतिबंध ना हटाने पर इस्रायल को नए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा – हमास की धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरगाजा: गाजापट्टी पर लगाए प्रतिबंध हटाकर इस्रायल ने आर्थिक सहायता का मार्ग खुला नहीं किया तो गाजा-इस्रायल सीमा पर बहुत बड़ा संघर्ष भड़केगा ऐसा हमास ने धमकाया है| इस वजह से गाजा-इस्रायल सीमा पर नए से संघर्ष भड़का उड़ने के स्पष्ट संकेत फिर एक बार मिलने लगे हैं|

आनेवाले गुरुवार को कतार के विशेष दूत मोहम्मद अल इमादी गाजापट्टी के लिए आर्थिक सहायता लेकर दाखिल हो रहे हैं| इस आर्थिक सहायता के साथ गाजापट्टी में बुनियादी सुविधा तथा इस्रायल के साथ चर्चा पर कतार के दूत हमास तथा इस्रायल के नेताओं से चर्चा कर सकते हैं| इमादी की इस गाजा भेंट से पहले हमास ने इस्रायल को धमकाया है| लेबनान में अखबार ने हमास की यह धमकी प्रसिद्ध की है|

इनमें गाजापट्टी पर जारी किए प्रतिबंध इस्रायल हटाये और कतार से आनेवाली वित्त सहायता का मार्ग खुला किया जाए, ऐसा आवाहन हमास ने इस्रायल को किया है| साथ ही गाजापट्टी को होनेवाला बिजली प्रदाय इस्रायल पहले की तरह शुरू करें, ऐसी मांग भी हमास ने की है| इस्रायल ने अपनी यह दोनों मांगे ठुकराई तो उसके परिणाम गाजा-इस्रायल सीमा पर दिखाई देंगे| इस्रायल की गलती की वजह से सीमा पर नए से संघर्ष भड़केगा ऐसी धमकी हमास ने दी है|

साथ ही वेस्ट बैंक में इस्रायली सैनिकों पर किए हमले की तरफ हमास ने ध्यान केंद्रित किया है| वेस्ट बैंक में कट्टरपंथियों से इस्रायली सैनिकों पर होनेवाले हमलों से अपना संबंध ना होने की बात हमास ने स्पष्ट की है| पर इस्रायली सैनिकों पर यह हमले ‘लोनवुल्फ’ प्रकार के होकर पैलेस्टिनी नौजवानों में इस्रायल विरोधी असंतोष इन हमलों से प्रकट हो रहा है| यह असंतोष ऐसा ही चलता रहा, तो इस्रायल के विरोध में नया युद्ध भड़केगा, ऐसी चेतावनी हमास के नेताओं ने दी है|

पिछले हफ्ते में हमास ने गाजापट्टी में अपने समर्थकों को इस्रायल गाजा सीमा पर नए से प्रदर्शन पुकारने का आवाहन किया था| सीमा पर प्रदर्शन के आड़ हमास के आतंकवादियों ने इस्रायल की सीमा क्षेत्र में रॉकेट हमलें किए थे| इन हमलों को प्रति उत्तर देते हुए इस्रायली लष्कर ने गाजा में हमास के दो जगह नष्ट किए हैं| इन कार्यों की वजह से भड़के हुए हमास ने इस्रायल को चेतावनी दी है|

दौरान पिछले हफ्ते में इस्रायल ने गाजापट्टी पर हमलें किए तो इस संघर्ष में हमास अकेला नहीं होगा| ईरान और हिजबुल्लाह यह भी इस संघर्ष में इस्रायल के विरोध में उतरेगा, ऐसा हमास के नेताओं ने घोषित किया था| जिसकी वजह से इस्रायल को एक ही समय पर गाजा एवं लेबनान, सीरिया और ईरान ऐसे अनेक मोर्चों पर संघर्ष करना होगा, ऐसा हमास का कहना है| इस्रायल के लष्करी अधिकारियों ने भी वैसी ही आशंका जताकर इसके लिए इस्रायल रक्षादल तैयार रहें, ऐसी चेतावनी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.