ईरान के हमले की संभावना बढने पर इस्रायल के सुरक्षा समिती की हुई शीघ्रता में बैठक – गोलान में सेना तैनाती बढाने का इस्रायल ने किया निर्णय

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: ग्रीस की यात्रा कर रहे इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू तुरंत की स्वदेश लौटे है| ईरान और ईरान से जुडे गुट इस्रायल पर हमलें करने की संभावना बढने पर इस्रायली प्रधानमंत्री ने यह निर्णय किया है| इस्रायल के रक्षामंत्री बेनेट ने रक्षा अधिकारीयों से बैठक करके गोलान की पहाडियों पर विदेशी पर्यटकों के लिए बनाया हर्मन रिसॉर्ट बंद करके आयर्न डोमयंत्रणा तैयार रखी है|

कुछ घंटे पहले ही अमरिका ने इराक में किए हमले में ईरान के दुसरें क्रमांक का ताकतवर नेता मेजर जनरल कासेम सुलेमानी मारे गए है| इस कार्रवाई के जवाब में बदला लेने की धमकी ईरान ने दी है| अमरिका ने ईरान या ईरान के हितसंबंधों पर हमला किया तो इस्रायल पर लाखों राकेटस् की बौछार करने की धमकी ईरानी लष्करी अधिकारियों ने पहले ही दी थी| सीरिया, लेबनान, इराक और गाजापट्टी से इस्रायल पर राकेट हमलें किए जाएंगे, यह एहसास ईरानी अफसरों ने कराया था|

इस पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ग्रीस की यात्रा आधे में छोडकर स्वदेश जाने के लिए निकल पडे है| साथ ही अमरिका को आत्मरक्षा का पुरा अधिकार होने की बात कहकर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने ईरानी लष्करी अधिकारी के विरोध में की गई कार्रवाई का समर्थन किया| इसी दौरान इस्रायल के रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट ने रक्षा एवं गुप्तचर विभाग के वरिष्ठ अफसरों की बैठक भी बुलाई| इस बैठक की पुरी जानकारी माध्यमों के सामने नही रखे गए| पर, इस्रायली सेना के लिए हायअलर्ट घोषित किया गया है|

सीरिया से जुडी गोलान पहाडियों पर ईरान से जुडे गुट हमलें कर सकते है| इस बात पर ध्यान देकर इस्रायल ने हर्मन रिसॉर्ट बंद करके विदेशी नागरिकों को सुरक्षित जगह पर रखा है| एक वर्ष पहले इसी रिसॉर्ट पर सीरिया से हमला हुआ था| पर, इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा ने यह हमलें सफल नही होने दिए थे| इसके बाद सेना ने सीरिया में बडी कार्रवाई की थी| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल ने गोलान में आयर्न डोम, डेव्हिडस् स्लिंग, एरो थ्री की हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैयार रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.