इस्राइल की नौसेना की ओरसे ‘आयरन डोम’ का परीक्षण

आने वाले समय में हिजबुल्लाह, ईरान, सीरिया और हमास इस्त्राइल के खिलाफ युद्ध पुकार सकते हैं, ऐसा इशारा इस्त्राइल के लष्करी विश्लेषकों ने दिया है। इस पृष्ठभूमि पर, इस्त्राइल ने अपने लष्कर और हवाई दल को सतर्कता के इशारे दिए हैं और भूमध्य समुद्र की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए इस्त्राइल ने विनाशिका पर ‘आयर्न डोम’ इस स्वदेसी बनावट की मिसाइल भेदी यंत्रणा का परीक्षण किया है।

आयरन डोम, परीक्षण, मिसाइल, नौसेना, हमलों को नाकाम, इस्राइल, लेबनोन / सीरिया

वर्तमान में इस्त्रैली लष्कर में काम कर रही ‘आयर्न डोम’ यह यंत्रणा लेबनोन, सीरिया साथ ही गाझापट्टी और इजिप्त सीमा के पास तैनात की गई है। मध्यम और छोटे अंतर के मिसाइलों के हमलों को नाकाम करने की क्षमता इस यंत्रणा में है। अब यह यंत्रणा इस्त्राइल ने नौसेना के लिए इस्तेमाल करने किए तैयारी की है और दो दिनों पहले ‘आईएनएस लहाव’ इस विनाशिका से इस यंत्रणा का परीक्षण किया गया है।

भूमध्य समुद्र में सीरिया और ईरान की चल रही गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर, इस्त्राइल की नौसेना ने लिए इस ‘आयर्न डोम’ के परीक्षण को गंभीरता से देखा जा रहा है और इस्त्राइल आने वाले समय में शुरू करने वाले संघर्ष की यह तैयारी होने के संकेत मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.