ईरान की ईंधन यातायात पर रोक लगाई तो इस्रायल को करारा जवाब मिलेगा – ईरान के रक्षा मंत्री की चेतावनी

Third World Warतेहरान: ईरान के ईधन परिवहन पर इस्रायल ने कार्रवाई की तो ईंधन की चोरी कही जाएगी और इस्रायल की इस ईंधन चोरी को ईरान से कठोर प्रत्युत्तर मिलेगा, ऐसी धमकी ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमीर हतामी ने दी है| पिछले हफ्ते में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने ईरान द्वारा ईंधन तस्करी करने का आरोप करके ईरान के जहाजों पर कार्रवाई करने की घोषणा नेत्यान्याहू ने की थी| इस्रायल की इस चेतावनी पर ईरान के रक्षा मंत्री धमका रहे है, यह बात दिखाई दे रही है|

अमरिका के प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए ईरान सरेआम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की तस्करी कर रहा है, यह आरोप इस्रायल के प्रधानमंत्री ने किया था| प्रतिबंधों की वजह से ईरान की निर्यात कम हुई है और ईरान ने यूरोपीय देशों से ईंधन सहायता शुरू रखी है, इस पर नेत्यान्याहू ने ध्यान दिलाया था| भूमध्य समुद्र से ईंधन की तस्करी करने की बात कहकर ईरान की इस तस्करी अपनी कड़ी नजर होने की बात प्रधानमंत्री ने कही थी| साथ ही ईरान की यह ईंधन तस्करी रोकने के लिए अपनी नौसेना को आदेश देने के संकेत भी इस्रायल के प्रधानमंत्री ने दिए थे|

ईरान, ईंधन, यातायात, रोक, इस्रायल, करारा जवाब, रक्षा मंत्री, चेतावनीप्रधानमंत्री नेत्यान्याहू की चेतावनी पर ईरान के रक्षामंत्रीने आलोचना की है| इस्रायल ने अगर सच में ईरान के ईंधन वाहक जहाजों का मार्ग रोका, तो यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सागरी सुरक्षा के लिए खतरनाक समझकर, वह ईंधन चोरी कही जाएगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा विचार भी नहीं हुआ होगा ऐसा प्रत्युत्तर ईरान से इस्रायल को मिलेगा ऐसी धमकी ब्रिगेडियर जनरल हतामी ने दी है| सागरी क्षेत्र से यात्रा करनेवाले अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए ईरान का लष्कर तैयार होने की बात हतामी ने घोषित की है| इस धमकी की वजह से ईरान की तस्करी का मुद्दा प्रकाशित हो रहा है|

ईरान अपने ईंधन वाहक जहाजों का नाम बदलकर अथवा निर्यातदारों के जगह में बदलाव करके ईंधन की तस्करी करने का आरोप इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा कर रही है| ईरान की यह ईंधन तस्करी मतलब अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ धोखा है, ऐसा सागरी विश्‍लेषकों का कहना है| अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान पर कार्रवाई करके ईंधन की तस्करी रोके, ऐसी मांग इस्रायल कर रहा है| पश्‍चिमी देशों ने ईरान पर लगे आरोपों की तरफ पीठ दिखाई है| ऐसे में अमरिका ने ईरान पर नए कार्रवाई के संकेत दिए हैं|

दौरान दुनिया में सबसे बड़ी ईंधनवाहक जहाजों का बेडे के तौर पर पहचाने जानेवाले ईरान के ईंधन निर्यात में गिरावट होने की बात कही जा रही है| अमरिका ने जारी किए कठोर प्रतिबंध की वजह से ईरान की ईंधन निर्यात मुश्‍लिम में आयी है और ईरान के वित्त व्यवस्था को १० अरब डॉलर्स का नुकसान होने का दावा अमरिका कर रही है| तथा आनेवाले मई महीने में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ईरान की ईंधन निर्यात में प्रतिदिन १० लाख बैरल की कटौती करने के बारे में निर्णय ले सकते हैं, ऐसा दावा सूत्रों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.