लेबनान पर नए हमलें करने पर इस्रायल को गंभीर परीणाम भुगतने होंगे – लेबनान के राष्ट्राध्यक्ष मिशल एऑन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत: आनेवाले समय में इस्रायल ने लेबनान पर नए हमलें किए तो इस्रायल को उसके परिणामों का सामना करना होगा, ऐसी घोषणा लेबनान के राष्ट्राध्यक्ष मिशेल एओन ने की है| राष्ट्राध्यक्ष एओन यह लेबनान में हिजबुल्लाह एवं ईरान समर्थक आतंकी संगठन के समर्थक हैं| कुछ दिनों पहले इस्रायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए हमले के बाद राष्ट्राध्यक्ष एओन ने इस्रायल को धमकाया है|

इस्रायल एवं लेबनान की सीमा पर बने तनाव की पृष्ठभूमि पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने लेबनान में नियुक्त किए वरिष्ठ अधिकारी जैन कुबिस ने राष्ट्राध्यक्ष एओन से भेंट की है| इस भेंट में राष्ट्राध्यक्ष एओन ने इस्रायल ने लेबनान पर किए हमलों पर तीव्र क्रोध व्यक्त किया है| तथा लेबनान यह सार्वभौम देश होकर इस्रायल के हमलें बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष एओन ने स्पष्ट किया है|

लेबनान के सार्वभौमत्व और प्रादेशिक अखंडता पर होनेवाले किसी भी हमले को प्रत्युत्तर देने का अधिकार लेबनान को है| जिसकी वजह से आनेवाले समय में लेबनान पर हमलें हुए तो इस्रायल को गंभीर परिणामों का सामना करना होगा, ऐसा एओन ने धमकाया है| साथ ही कुछ दिनों पहले इस्रायल ने लेबनॉन की राजधानी बैरुत पर किए ड्रोन हमले सुरक्षा परिषद के अधिनियम १७०१ का उल्लंघन करनेवाले होने का आरोप राष्ट्राध्यक्ष एओन ने किया है|

पिछले हफ्ते में बैरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इस्रायल के ड्रोन हमलें हुए थे| इन हमलों में ईरान ने हिजबुल्लाह को प्रदान किए मिसाइल निर्माण तकनीक एवं साहित्य नष्ट हुआ था| इस ड्रोन हमले में हुआ नुकसान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने न आए, इसलिए हिजबुल्लाह ने इन ठिकानों पर किसी को पहुंचने नहीं दिया था| पर २ दिनों के बाद इस्रायली लष्कर ने इस विषय की जानकारी प्रसिद्ध की है|

उसके बाद हिजबुल्लाह ने इस्रायल की सीमा में टैंक विरोधी रॉकेट के जोरदार हमलें किए थे| हिजबुल्लाह के इन हमलों को प्रति उत्तर देते हुए इस्रायल ने लेबनान की दक्षिणी सीमा पर हिजबुल्लाह के कई और ठिकानों को लक्ष किया है| इस्रायल के इन हमलों में हिजबुल्लाह का बहुत बड़ा नुकसान हुआ था| जिसकी वजह से लेबनान की राजनीति में हिजबुल्लाह से संगठन करनेवाले राष्ट्राध्यक्ष एओन को इस्रायल ने धमकाया है|

दौरान अबतक हुए हमलों पर जवाब देते समय इस्रायल ने हिजबुल्लाह एवं लेबनान में फर्क किया था| पर आगे चलकर लेबनान से इस्राइल पर हमले हुए तो इसके लिए हिजबुल्लाह के साथ लेबनान भी उतना ही जिम्मेदार होगा, ऐसी चेतावनी इस्रायल ने २ दिनों पहले दी थी| हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्लाह यह भविष्य में लेबनान का विनाशक के तौर पर पहचाना जाएगा, इसका अहसास भी इस्रायल ने दिलाया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.