हिजबुल्लाह को चेतावनी देने के लिए इस्रायली सेना का युद्धाभ्यास

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव – आनेवाले समय में इस्रायल और लेबनान में होने वाले हिजबुल्लाह के बीच युद्ध हो सकता हैं| यह खतरा ध्यान में लेते हुए इस्रायली लष्कर का एक विशेष युद्ध अभ्यास हाल ही में हुआ हैं| इस युद्धाभ्यास में इस्रायल के लष्कर ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलें करने से लेकर युद्ध नीति और लष्करी अभियान का अभ्यास किया हैं, यह जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी हैं| इस्रायली लष्कर का यह युद्धाभ्यास मतलब हिजबुल्लाह के लिए चेतावनी होने का दावा स्थानीय माध्यम कर रहे हैं|

इस युद्धाभ्यास में इस्रायल के लष्कर के वरिष्ठ अधिकारी और विशेष टीम का समावेश था| लेबनान की सीमा के पास शुरू इस युद्धाभ्यास में हथियार तथा जासूसी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यंत्रणा और अन्य युद्ध साहित्य का भी उपयोग किया गया हैं| सीमा के पार लेबेनीज गांवों की प्रतिकृति, हिजबुल्लाह के भूमिगत रास्ते, मिसाइलों का भंडार होने वाले ठिकानों और कारखानों की प्रतिकृति इस समय निर्माण किए गई थीं| पिछले सप्ताह से इस्रायली लष्कर का शुरू युद्धाभ्यास गुरुवार को पूरा हुआ हैं, ऐसी जानकारी इस्रायली माध्यमों ने दी हैं|

हिजबुल्लाह ने सरहक के पास बनाए भूमिगत रास्ते का उपयोग करते हुए लेबनान के गांवों में घुसपैठ करते हुए और उसके बाद हिजबुल्लाह के अड्डे, रॉकेट और मिसाइलों का भंडार नष्ट करने का अभ्यास इस समय किया गया हैं| ‘लेबनान के युद्ध की संभावना ध्यान में लेते हुए इस्रायल के ब्रिगेड और बटालियन कमांडर्स को संभावित युद्ध के लिए तैयार करना इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य था’, ऐसा इस्रायली लष्कर ने बताया हैं| इस युद्धाभ्यास में इस्रायली लष्कर के नॉर्दर्न कमांड के साथ ही गोलानी इन्फट्री ब्रिगेड के अधिकारी भी शामिल थे| इसके अलावा इस्रायल की सुरक्षा बल के प्रमुख ने नौसेना ने उत्तर की ओर रखी युद्ध सज्जता की देखरेख की हैं|

इस्रायल की सीमा के पास मिसाइल निर्माण करने के लिए कारखाना बनाकर और भूमिगत रास्ता तैयार करके हिजबुल्लाह ने पहले ही इस्रायल के विरोध में युद्ध की तैयारी की है, यह दावा किया जाता हैं| इस महीने के शुरू में हिजबुल्लाह ने इस्रायल की सीमा पर फायरिंग की थीं| उसे उत्तर के रूप में इस्रायली लष्कर ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलें किए थे| उसके बाद इस्रायली लष्कर ने लेबनान की राजधानी बैरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय के पास ड्रोन हमलें करके जहरीली गैस से भरे मिसाइलों का भंडार भी नष्ट किया था| इस्रायल के इन हमलों के कारण नाराज हुए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने इस्रायल के खिलाफ युद्ध में किसी भी मर्यादा का पालन नहीं करने की धमकी दी थीं|

दौरान, दो दिनों पहले ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्लाह खामेनी के वेबसाइट पर एक फोटोग्राफ प्रसिद्ध किया गया हैं| इसमें खामेनी के साथ हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला और ईरान के कुदस् फोर्सेस के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी दिखाई दे रहे हैं| खामेनी की वेबसाइट पर प्रसिद्ध हुआ यह फोटो मतलब अलग ही संकेत होने का दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायली लष्कर के इस हिजबुल्लाह विरोधी युद्ध अभ्यास की गंभीरता बढ़ गई हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.