इस्रायल सीरिया में ईरान को कहीं भी लक्ष्य बना सकता है – इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरुसलेम – ‘ईरान के लष्कर की सीरिया में चल रही युद्ध की तैयारी को इस्रायल  बर्दाश्त नहीं करेगा| सीरिया की सीमारेखा से लेकर अन्य किसी भी इलाके में स्थित ईरान के ठिकानों को इस्रायल लक्ष्य बनाएगा| वर्तमान में भी इस्रायल ईरान के ठिकानों को लक्ष्य बना रहा है’, ऐसी चेतावनी इस्रायल  के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दी है| इस्रायल की इस कार्रवाई की जानकारी रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन और अमरिका के विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ को दी गई है, ऐसा नेत्यान्याहू ने इस्रायल  मंत्रिमंडल की बैठक में स्पष्ट किया है|

रविवार को इस्रायल  के मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक पूरी हुई| इस बैठक में नेत्यान्याहू ने सीरिया में चल रही कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी| रशिया इस्रायल  की गोलान सीमा के पास सीरिया के ईरान और ईरान संलग्न जवानों को पीछे हटाए, ऐसा रशिया को स्पष्ट किया था| इस्रायल  की सीमा के पास से ईरान और इराण संलग्न संगठन पीछे नहीं हटे तो उसके गंभीर परिणाम होंगे, ऐसी चेतावनी भी नेत्यान्याहू ने दी थी| नेत्यान्याहू की यह मांग पुतिन ने मान कर सीरिया की सीमा के पास से ईरान और इराण संलग्न संगठनों को पीछे हटने की सूचना दी थी|

लेकिन इराण और हिजबुल्लाह ने रशिया की इस सूचना को मानने से इन्कार किया है| सीरियन राष्ट्राध्यक्ष ‘बशर अल-अस्साद’ ने भी सीरिया में ईरान और हिजबुल्लाह की तैनाती का समर्थन किया है| इसके बाद गोलान पहाड़ियों के पास ईरान के ५०० जवान दाखिल होने की खबर भी सामने आ रही है| इस पृष्ठभूमि पर, इस्रायल  प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने शुक्रवार को रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन को फोन करके सीरिया के बारे में चर्चा की|

पुतिन के साथ हुई इस चर्चा में सीरिया में स्थित ईरान के लष्करी ठिकानों को लक्ष्य करने की धमकी नेत्यान्याहू ने दी|‘ ईरान सीरिया से पीछे हट जाए| अन्यथा इस्रायल को सीरिया में स्थित ईरान के ठिकानों पर कार्रवाई करनी पड़ेगी| इसके पहले भी इस्रायल ने इस तरह की कार्रवाई की है और इसके आगे भी इराण और ईरान संलग्न संगठनों पर इस्रायल  के हमले होते रहेंगे| चाहे वह इस्रायल -सीरिया की सीमारेखा पर हो अथवा सीरिया के दुर्गम इलाके में हो, इस्रायल  इसपर कारवाई करके ही रहेगा’, ऐसा मैने रशियन राष्ट्राध्यक्ष को कहा है, ऐसा नेत्यान्याहू ने कहा है|

इस विषय पर अमरिकी विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ के साथ भी चर्चा हुई है, ऐसा नेत्यान्याहू ने कहा है| दौरान, सीरिया में कार्रवाई के बारे में इस्रायल और रशिया के बीच समन्वय बढे, इस पर नेत्यान्याहू और पुतिन के बीच एकमत हुआ है, ऐसा दावा रशिया ने किया है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.