सीरिया में इस्रायल हवाई हमलें कर रहा है – सीरिया की सरकारी वृत्तसंस्था का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत: इस्रायल के लडाकू विमानों ने सीरिया की राजधानी दमास्कस और देर अल झोर क्षेत्र में जोरदार हवाई हमलें किए| पर, सीरिया की विमान विरोधी यंत्रणा ने इस्रायल के यह हमलें नाकाम किए है, यह दाा सीरिया की सरकारी वृत्तसंस्था कर रही है| इस्रायल के नियंत्रण में होनेवाली गोलान पहाडियों से यह हमलें होने की बात इस वृत्तसंस्था ने कही है|

रविवार की सुबह से ही सीरियन वृत्तसंस्थाओं ने राजधानी दमास्कस पर हवाई हमलें होने की खबरें प्रसिद्ध की थी| इस्रायल के लडाकू विमानों ने लेबनान की हवाई सीमा में प्रवेश करके दमास्कस पर हमलें करने का दावा सीरियन वृत्तसंस्थाओं ने किया था| दमास्कस के उपनगर अकराबा में एक इस्रायली मिसाइल गिरा है, यह जानकारी इन सीरियन वृत्तसंस्थाओं ने साझा की|

इसके अलावा इस्रायल के सभी हमलें सीरिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने पुरी कामयाबी के साथ नाकाम किए है| गोलान पहाडी की सीमा से यह हमलें होने की बात सीरियन माध्यमों ने कही है| साथ ही इस्रायल के इन हमलों में सीरिया का किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ है, यह दावा सरकारी समाचार संंस्था ने किया| दमास्कस की तरह सीरिया के पूर्वी हिस्से के देर अल झोर क्षेत्र में भी हवाई हमलें होने का दावा इस वृत्तसंस्था ने किया|

पर, ब्रिटेन स्थित सीरियन मानवाधिकार संगठन ने दमास्कस के नागरिकों का दाखिला देकर सरकारी वृत्तसंस्थाओं ने किया यह दावा ठुकराया है| इस्रायल के हमले में दमास्कस के निकट सीरिया और ईरान के लष्करी अड्डों को लक्ष्य किया गया| तभी कुछ नागरिकों ने लष्करी अड्डे पर धमाके होने के आवाज सुनाई देने की बात कही है|

इसी दौरान, विदेशी माध्यमों में प्रसिद्ध हो रही खबरों पर हम प्रतिक्रिया नही देते, यह कहकर इस्रायली सेना ने यह दावे ठुकराए| इससे पहले भी इस्रायली सेना ने सीरियन माध्यमों की खबरों पर प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया था|

सीरियाइराक सीमा पर ईरान के ड्रोन्स का अड्डा तबाह इस्रायली वृत्तसंस्था का दावा

तेल अवीव: सीरियाइराक सीमा पर अबु कमाल लष्करी अड्डे पर हुए हवाई हमले में वहां पर बना ईरान के ड्रोन्स का नया अड्डा तबाह हुआ है| पिछले वर्ष से अबु कमाल अड्डे पर हुआ यह चौथा हमला था| इस्रायली वृत्तसंस्था ने यह खबर साझा की है और अभी इस की पुश्ती नही हुई है|

सीरिया और इराक की सीमा क्षेत्र में बनाए सुरंग की सहायता से ईरान ने अबु कमाल अड्डे पर नया निर्माण कार्य शुरू किया था| इस काम के सैटेलाईट फोटो भी इस्रायली माध्यमों में प्रसिद्ध हुए थे| कुछ दिन पहले ही ईरान ने इस अड्डे पर ड्रोन्स तैनात किए थे| जल्द ही यह अड्डा कार्यान्वित होना था| पर, उससे पहले ही पिछले शनिवार को इस हवाई अड्डे पर जोरदार हवाई हमलें हुए| इन हमलों में यह अड्डा पुरी तरह से तबाह होने का दावा इस्रायली माध्यम ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.